बीबीएन में पुलिस ने 4 मामलो में पकड़ी 116 पेटी शराब व 19 किलो चुरा पोस्त,देखें Video

बीबीएन में पुलिस ने 4 मामलो में पकड़ी 116 पेटी शराब व 19 किलो चुरा पोस्त,देखें Video
बद्दी/ सचिन बैंसल: हिमाचल में लोक सभा चुनाव के दौरान मतदाता को लुभाने के लिए बाहरी राज्यो से शराब की सप्लाई बड़ी मात्रा हो रही है। बद्दी पुलिस ने नाके लगाते हुए शराब माफिया की शिकंजा कसा है। बद्दी पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने तीन मामलो में 116 पेटियां  अवैध शराब बरामद कर चार लोगों के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिए है। पत्रकारों से बातचीत में एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि  मानपुरा थाने के तहत 24 पेटियां देसी शराब एक गाड़ी से पकड़ी है। पुलिस ने इस मामले लोधी माजरा पंचायत के जट्टी माजरा का आरोपी गोपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

वही बद्दी पुलिस ने बलांवाली में एक स्वीप्ट गाड़ी से 9 देसी शराब की पेटियां पकड़ी है। पुलिस ने गाड़ी में सवार चालक सुरेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तीसरा मामला भी मानपुरा थाने के तहत दर्ज हुआ है। एक पिकअप गाड़ी से यह अवैध शराब पकड़ी है। गाड़ी में दो लोग सवार था। बद्दी  के बिलांवाली का राकेश कुमार व यूपी का अनमोल यह शराब सप्लाई करने जा रहे थे। इन 83 पेटियों में 63 पेटी देसी शराब, 16 अग्रेंजी व 4 पेटियो में बीयर थी। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेने के बाद दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि बरोटीवाला थाने में चूरा पोस्त का मामला भी दर्ज किया है।

पुलिस ने बरोटीवाला में तालाब के पास खड़े एक ट्रक से19 किलो 738 ग्राम चूरा पोस्त पकड़ा है। पुलिस ने ट्रक की सीज कर चालक हुसैन चंद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  पुलिस ने अवैध खनन पर भी शिंकजा कसा है। बद्दी पुलिस ने एक जेसीबी व दो टिप्पर तथा मानपुरा पुलिस ने दो टिप्पर अवैध खनन करते हुए पकड़े है। पुलिस ने अवैध खनन करते हुए पकड़े वाहनों को सीज कर लिया है।