इस राज्य के सीटिंग MP ने बदली पार्टी

इस राज्य के सीटिंग MP ने बदली पार्टी

पटना : खगड़िया के सीटिंग एमपी चौधरी महबूब अली कैसर रालोजपा (पारस गुट) छोड़ राजद में शामिल हो गए हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी आफिस मे उनकी जॉइनिंग करवाई है। इस दौरान उनके बेटे युसूफ कैसर भी मौजूद रहे। कैसर दो बार खगड़िया से सांसद रह चुके हैं। लेकिन 2024 के लोकसभा चुनावो मे में उन्हें टिकट नहीं मिला। बताया जा रहा है कि जिससे आहत होकर कैसर ने अपनी पार्टी बदल ली।  

एमपी चौधरी महबूब अली कैसर ने चिराग पासवान पर मोटी रकम लेकर खगड़िया से राजेश वर्मा को टिकट बेच देने का आरोप लगाया था।  राजेश वर्मा स्वर्ण व्यवसायी हैं। जिसक बाद टिकट न मिलने से नाराज कैसर खगड़िया से सीपीआईएम उम्मीदवार संजय कुमार सिंह को समर्थन दे चुके हैं। अब संजय सिंह महागठबंधन के उम्मीदवार बन सकते है। 

आरजेडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि रविवार को 9 बजे दिन में वीरचंद पटेल पथ स्थित आरजेडी के मुख्य कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह उन्हें पार्टी की सदस्यता दिला दी है। खगड़िया रामविलास पासवान का गृह क्षेत्र रहा है, इसलिए भी चिराग के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है। कैसर को साइड करके राजेश वर्मा को टिकट देने के चिराग के फैसले की परीक्षा भी यहां होगी।

वही खगड़िया में महबूब अली कैसर के आरजेडी के साथ आने से सीपीआईएम के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह को मुस्लिम वोट बैंक को एकजुट करने में मदद मिलेगी। यहां वोट बैंक के हिसाब से सबसे ताकतवर जाति यादव है। वहीं, दूसरे नंबर पर मुस्लिम वोट बैंक है। एमवाई की ताकत बढ़ेगी तो एनडीए के उम्मीदवार राजेश वर्मा की कठिनाई बढ़ेगी। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में लोजपा से कैसर ही चुनाव जीते थे।

महबूब अली कैसर को अपने साथ लेकर आरजेडी खगड़िया में महागठबंधन की ताकत बढ़ा गई है। कैसर के बेटे चौधरी युसूफ कैसर सिमरी बख्तियारपुर से आरजेडी के विधायक हैं। अब पिता-बेटे दोनों ही आरजेडी में रहकर अपने राजनीति कैरियर को आगे बढ़ाएंगे।