फोन रिपेयर करवाने गए व्यक्ति के खाते से गायब हो गए 2 लाख रुपये, जाने मामला

फोन रिपेयर करवाने गए व्यक्ति के खाते से गायब हो गए 2 लाख रुपये, जाने मामला

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक शख्स को अपना मोबाइल फोन ठीक (मुरम्मत) करवाना इतना महंगा पड़ गया कि उसे करीब 2 लाख रुपयों का चूना लग गया। दरअसल, मुंबई के साकीनाका में एक शख्स को मोबाइल फोन रिपेयरिंग स्टोर के एक कर्मचारी ने 2 लाख का चूना लगा दिया। हुआ कुछ यूं कि 40 वर्षीय पीड़ित कदम ने मोबाइल रिपेयरिंग स्टोर पर अपना मोबाइल मुरम्मत करने के लिए दिया था। मोबाइल स्टोर के कर्मचारी ने उसके फोन पर बैंकिंग ऐप एक्सेस किया और एफडी को तोड़कर उसके पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। इस बाबत पीड़ित ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पेशे से फ्रीलांसर कदम ने कहा कि जब 7 अक्टूबर को मेरे फोन के स्पीकर में कुछ दिक्कत हो गई तो मैं एक स्थानीय फोन रिपेयर स्टोर में गया। स्टोर के कर्मचारी ने मुझे अपना सिम कार्ड फोन के अंदर ही छोड़ कर जाने को कहा। मैं जब अगली शाम यानी 8 अक्टूबर को अपना हैंडसेट लेने गया तो देखा दुकान बंद है। 9 और 10 अक्टूबर को भी दुकान बंद थी। पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, इसके बाद 11 अक्टूबर को मोबाइल रिपेयर स्टोर खुला था मगर वहां एक अन्य कर्मचारी दुकान चला रहा था।

पीड़ित कदम ने अपना फोन और सिम कार्ड मांगा, मगर कर्मचारी ने कुछ बहाना बनाया। जब कुछ गड़बड़ी का अंदेशा हुआ तो कदम ने एक दोस्त से संपर्क किया और उसे सारी बात बताई। इसके बाद कदम ने अपने बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल किया। कदम ने जब अपना अकाउंट लॉग इन किया तो उसके होश उड़ गए। उन्होंने पाया कि उनकी एफडी को तोड़ दिया गया है और 2.2 लाख रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो चुके हैं। इसके बाद पीड़ित कदम ने पुलिस से संपर्क किया और मुकदमा दर्ज कराया। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।