सेवानिवृत्त कर्नल की पत्नी की हत्या के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

सेवानिवृत्त कर्नल की पत्नी की हत्या के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंचकूलाः हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर-2 के मकान नंबर 164 में रिटायर्ड कर्नल, उनकी पत्नी और नौकरानी पर बीते दिन चाकू व तेजधार हथियार से कुछ बदमाशों ने हमला कर खून से लहूलुहान कर दिया था। इस घटना में उपचार के दौरान सेवानिवृत्त कर्नल की पत्नी की मौत हो गई। वहीं इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। पुलिस टीमों द्वारा साईबर सैल की सहायता व सीसीटीवी तथा अन्य सोर्सो की मदद से आरोपियों को तलाश करने के लिए अलग-2 जगह दबिश दी गई। जिस पर निर्मल सिंह, इन्चार्ज डिटैक्टिव स्टाफ, पंचकूला की टीम द्वारा तीनों आरोपियों विजय कुमार पुत्र सूरजमल वासी गांव माजरी पंचकूला, बिट्टू पुत्र जुल्म सिंह वासी खडग मंगौली पंचकूला, विजय उर्फ रोमियो पुत्र मदनदास वासी खडग मंगौली पंचकूला को विकास नगर पंचकूला के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी विजय मकान मालिक के घर पर बतौर केयर टेकर नौकरी करता था और आरोपियों ने योजना बनाई कि इस घर में बुजुर्ग दम्पति रहते हैं। जिनको लूटने की नियत ने इन्होने इस घटना को अंजाम दिया था। जिस आधार पर आरोपियों को गिरफतार किया गया। जिनको अदालत में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिन घर में घुसकर एक सेवानिवृत्त कर्नल के परिवार पर अज्ञात हमलावारों ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में सेवानिवृत्त कर्नल राज कृष्‍ण शर्मा की पत्नी सुशीला शर्मा की मौत हो गई। वहीं रिटायर्ड कर्नल आरके शर्मा की हालत भी बेहद गंभीर बताई जा रही है। पंचकूला के निजी अस्‍पताल में इलाज जारी है। हमलावरों ने घर में काम कर रही नौकरानी संतोष पर भी तेजधार हथियार से हमला किया।

हमले में नौकरानी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। नागरिक अस्पताल में दाखिल नौकरानी राममूर्ति ने पुलिस को बताया कि घर में वह, कर्नल, उनकी पत्नी और कुछ दिन से काम कर रहा ड्राइवर प्रदीप थे। सबसे पहले विजय नाम का युवक घर के भीतर आया। विजय पहले घर में काम करता था लेकिन उसे कुछ समय पहले निकाल दिया गया था। विजय ने साहब व मेम साहब के साथ पैसों की लेनदेन को लेकर बहस की और इसके बाद दोनों लड़कों को फोन कर बुलाया। उन लड़कों ने सबसे पहले उसके सिर पर किसी हथियार से वार कर घायल कर दिया। इसके बाद साहब और मेम साहब की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर फरार हो गए। वहीं घायल कर्नल आरके शर्मा बार-बार विजय का नाम ले रहे थे।