बरिष्ठ उद्योगपति राकेश  कौशल चुने गए प्रधान,संतप्रकाश उपाध्यक्ष मनोनीत

बरिष्ठ उद्योगपति राकेश  कौशल चुने गए प्रधान,संतप्रकाश उपाध्यक्ष मनोनीत

ऊना/सुशील पंडित: हरोली इंडस्ट्री इंफ्रास्ट्रक्चर द्वेलपमेंट सोसाइटी हिंड्स का वीरवार को विधिवत रूप से राजीव गाँधी  कॉमन फेसिल्टी सेंटर में चुनाब सम्पन्न करवाया गया जिसमें ओद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल, गगरेट,मेहतपुर, अंब बंगाना में चल  रहे लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्योग के उद्योगपतियों ने भाग  लिया। हिंड्स सोसाइटी के लिए उद्योगपतियों द्वारा चुनाब में प्रधान पद के लिए बरिष्ठ उद्योगपति राकेश  कौशल  व सुरेश शर्मा के बीच चुनाब  करवाया गया जिसमें राकेश  कौशल  को 66 व सुरेश कुमार को मात्र 28 मत पड़े उद्योगपतियों द्वारा राकेश  कौशल  पर विश्वाश  जताते  हुए हिड्स सोसाइटी का प्रधान चुना गया।

उपाध्यक्ष के लिए संतप्रकाश को 67 व चमन  लाल को 26 मत मिले जिसमें संत राम को उपाध्यक्ष पद मिला व 01 वोट निष्कासित की गईं महासचिव कर लिए राकेश  गुप्ता को 61 व आरके  नाग  को 32 मत ही मिले, कोषाध्यक्ष के लिए नागिन्द्र सिंह  व सुखविंद्र सिंह  में मुकावला हुआ.

जिसमें नागिन्दर सिंह  को 64 मत व सुखविंदर  सिंह  को 25 मत से संतोष करना पड़ा  व 01 मत निष्कासित की गईं एगजीक्यूटिव सदस्य में अंशुल वाटला  ने 66 मत हासिल  किए व जीवन को 25 मत मिले एबं 03 मत निष्कासित कर दिए गए चुनाब में उद्योग विभाग  की और अखिल  शर्मा ने ओवज्रवर की भूमिका  निभाई व अतुल मेहता आरओ एबं अंकित भाटिया  ने डीओ के रूप में अपनी सेवाए दी नवनिर्वाचित प्रधान  राकेश  कौशल ने मीडिया से बात  करते हुए बताया  की उद्योगपतियों ने मेरे पर विश्वाश  जताया  है उसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी  से निवाहांन करूंगा उन्होंने बताया की 2012 में कांग्रेस सरकार  के दौरान  20 कनाल भूमि  व 18 करोड़ रुपए टूल  रूम बनाने  के लिए स्वीकृत किए गए थे  जिसमें अब उद्योगपतियो को छोटी  या बड़ी मशीने  लेकर वाहर  नहीं जाना पड़ेगा जिसकी रिपेयर व इंस्टालेशन की सुविधा यही मिलेगी।