जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक हुई संपन्न

जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक हुई संपन्न

ऊना/सुशील पंडित: जिला परिषद ऊना की त्रैमासिक बैठक आज जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अप्रैल 2022 से जुलाई 2022 तक किए गए आय-व्यय का अनुमोदन पारित किया गया। 

बैठक में नए बस अड्डे के साथ लगते जिला परिषद के भवन के अपवर्द्धन के लिए 1.75 करोड़ रुपए का प्राक्कलन पारित हुआ। इस कार्य के लिए पहले 11.85 लाख रुपए पंचायती राज विभाग से स्वीकृत किए गए हैं। नए बस अड्डे के समीप होने के कारण इसे पंचायत भवन के गैस्ट हाउस की तर्ज पर विकसित करने की मांग की गई, ताकि जिला परिषद की आय के स्रोत बढें।

बैठक में सदस्यों ने 15वें वित्तायोग की धनराशि से स्वीकृत की जा रही सोलर हिम ऊर्जा द्वारा प्रदान की जा रही सोलर लाइटें लोकल मार्किट रेट से अधिक रेट पर उपलब्ध करवाने का मुद्दा उठाया। सदस्यों ने मांग करते हुए कहा कि सोलर लाइटों का जिला स्तर पर खुला टैंडर होना चाहिए। बैठक में जानकारी दी गई कि इस बारे निदेशक पंचायती राज ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर दिया गया है, जो हिम ऊर्जा के समान मानदंडों वाली सोलर लाइट यदि बाजार से सस्ती दरों पर मिलती है तो यह कमेटी खुले बाजार से सोलर लाइट क्रय करने का टैंडर कर सकेगी। 

इसके अतिरिक्त जिला परिषद सदस्यों ने अलग-अलग समस्याएं रखीं, जिनका शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार कश्यप सहित जिला परिषद सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।