बद्दी बस स्टैंड से पार्क तक मार्ग को किया रिमेटल

बद्दी बस स्टैंड से पार्क तक मार्ग को किया रिमेटल
सचिन बैंसल/बददी :  नगर परिषद की ओर से बद्दी स्टैंड से  लेकर बद्दी के पार्क तक मार्ग को रिमेटल किया गया है। इस कार्य पर दस लाख व्यय किए गए है। वार्ड नंबर नौ के पार्षद सुरजीत चौधरी ने सड़क निर्माण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह मार्ग  लगभग ठीक था लेकिन अस्पातल के निर्माण के दौरान  यह मार्ग कई स्थानों से टूट गया था। इस मार्ग पर पहले पेचवर्क हुआ और उसके बाद पूरे मार्ग पर तारकोल बिछा कर पक्का कर दिया गया है। जिससे यह मार्ग अब और मजबूत हो गया है। बद्दी लाईट चौक पर जाम लगने के कारण नालागढ की ओर से आने वाले छोटे वाहन चालक इसी मार्ग का इस्तेमाल करते है। लेकिन मार्ग खराब होने से लंबे समय से वाहन चालकों की शिकायते आ रही थी। जिसे देखते हुए नप ने इसे पक्का करने का निर्णय लिया है। 
उन्होंने आश्वासन दिया इसके आगे जहां पर मार्ग को रिपयेर की जरूरत होगी उसे भी ठीकर दिया जाएगा जिससे वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर वार्ड पार्षद रमन कौशल ने   मार्ग सही करने पर नगर परिषद का अभार जाता है। उन्हें यह बद्दी का सबसे पुराना मार्ग है। यह मार्ग सरकारी अस्पताल, स्कूल व बद्दी साई मार्ग को जोड़ता है। इस मौके पर पार्षद मदन लाल, मदन गोपाल, विशेषर शर्मा, बेअंत ठाकुर, विजय बैंसल, चरणजीत सिंह चन्नी समेत गणमान्य लोग उपिस्थत रहे।