बिना परमिट सवारियां ढो रही 5 प्राइवेट बसें, आरटीओ ने पकड़ी 

बिना परमिट सवारियां ढो रही 5 प्राइवेट बसें, आरटीओ ने पकड़ी 

ऊना/सुशील पंडित : बिना परमिट और वैध दस्तावेजों के चल रही प्राइवेट बसों के खिलाफ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और उनकी टीम द्वारा पकड़ने का क्रम जारी है। आरटीओ ऊना राजेश कौशल और बीते 3 दिनों में उनकी टीम ने करीब 5 बसों को बिना कागजात के चलते हुए जब्त किया है।  जिले के कई क्षेत्रों में चलने वाली प्राइवेट बसों को लेकर आरटीओ राजेश कौशल को शिकायत मिल रही थी। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए आरटीओ ने आईएसबीटी में दबिश देकर इन बसों को पकड़ लिया।प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश के बाद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी इन बसों के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्रवाई को अंजाम दे रहे है। 

आरटीओ राजेश कौशल ने बताया कि पकड़ी गई सभी बसों के स्टाफ द्वारा वैध दस्तावेज नहीं दिखाए जा सके हैं जिसके चलते उन्हें जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बिना परमिट यात्रियों को ढोने वाले लोग एक तो यात्रियों के साथ खिलवाड़ करते हैं व   प्रदेश सरकार के राजस्व को भी चूना लगाते हैं इतना ही नहीं बिना परमिट चलने वाली बसें परमिट लेकर काम करने वालों के लिए भी घाटे का कारण बन रहे हैं। जिसके चलते बिना परमिट सवारियां ढोने वाले बस ऑपरेटर्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन बसों के खिलाफ शिकायतें मिल रही है उन बसों की चेकिंग की जा रही है। रूटीन में सभी बसों के दस्तावेजों की जांच को लेकर व्यापक अभियान शुरू किया जाएगा। जिससे सरकारी राजस्व को चूना लगाने वालों को काबू किया जा सके।