पंजाब : युवक ने पुलिस कर्मी पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

पंजाब : युवक ने पुलिस कर्मी पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

लुधियाना : देर शाम घंटा घर के नजदीक रेखी सिनेमा चौक पर एक युवक ने जमकर हंगामा किया। युवक ने एक टो-वैन चलाने वाले कर्मचारी और ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर 1 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप लगाए। युवक का हंगामा देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। समाज सेवक रोहित कुमार ने कहा कि उसका भाई शुभम गोशाला से गायों को चारा डालकर पत्नी के साथ एक्टिवा पर वापस घर राहों रोड जा रहा था। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगी होने के कारण ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने उसे रोक लिया। ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने खुद तो उससे कोई पैसा नहीं मांगा, लेकिन टो-वैन चलाने वाले कर्मचारी ने उसे साफ शब्दों में कहा कि अगर वाहन यहां से निकालना है तो 1 हजार रुपए लगेंगे। रोहित के मुताबिक उसके भाई शुभम ने टो-वैन कर्मी को 1 हजार रुपए रिश्वत दी। उसी समय टो-वैन कर्मचारी ने रिश्वत के लिए 1 हजार रुपए ट्रैफिक पुलिस कर्मी को छिपाकर हाथ में पकड़ा दिए। जब उसके भाई ने पूरा मामला घर आकर बताया तो वह दोबारा रेखी सिनेमा चौक मौके पर पहुंचा।

रेखी सिनेमा चौक पर तैनात एक अन्य पुलिस कर्मी से जब उसने कहा कि टो-वैन कर्मी ने रिश्वत के पैसे लेकर ट्रैफिक पुलिस कर्मी को दिए है, तो वह पुलिस कर्मी मामला निपटाने के चक्कर में शुभम को 500 रुपए लौटाने लगा। लेकिन शुभम ने वह पैसे नहीं लिए। रोहित के मुताबिक यदि पुलिस कर्मचारी ने रिश्वत के पैसे लिए नहीं थे तो वह उसके भाई को 500 रुपए वापस किस बात के लौटा रहे हैं। रोहित ने कहा कि आए दिन लोगों के साथ ट्रैफिक पुलिस धक्के-शाही करते हुए चालान के नाम पर उगाही कर रही है, जो सहन नहीं होगा। उसने ट्रैफिक पुलिस के उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है कि रेखी सिनेमा चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों और टो-वैन पर गाड़ियां टो करने वाले कर्मचारी पर कार्रवाई की जाए। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी राजबीर सिंह ने कहा कि उस पर जो आरोप लगे हैं वह निराधार हैं। उन्होंने किसी से पैसे नहीं लिए हैं। उनसे जब पूछा गया कि 500 रुपए किस कारण वापस कर रहे हो तो वह कोई पुख्ता जवाब नहीं दे पाए।