पंजाबः दिन-दिहाड़े Axis Bank में लूट, पैसे जमा करवाने आए कर्मचारी से लाखों रुपए लेकर फरार आरोपी

पंजाबः दिन-दिहाड़े Axis Bank में लूट, पैसे जमा करवाने आए कर्मचारी से लाखों रुपए लेकर फरार आरोपी
पंजाबः दिन-दिहाड़े Axis Bank में लूट

लुधियानाः जिलें में क्राइम की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं आज एक्सीस बैंक में लूट की वारदात का मामला सामने आया है। आज सुबह बैंक में पैसे जमा करवाने आए पीड़ित से शातिर नौसरबाज ढाई लाख रुपए लेकर फरार हो गया है। घटना भारत नगर चौक नजदीक माल रोड के एक्सिस बैंक की है। सिमिट्री रोड के कारोबारी प्रदीप जैन ने बताया कि उनका वर्कर अमर सिंह आज सुबह बैंक में पैसे जमा करवाने आया था। करीब 6 लाख रुपए जमा करवाने थे।

बैंक में भीड़ थी, जिस कारण एक व्यक्ति अमर के पास आया और कहने लगा कि लाओ, आपके पैसे मैं जमा करवा देता हूं। ठग ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया। आरोपी बार-बार बैंक कर्मचारियों की टेबल पर जा रहा था, जिस कारण उन्हें ऐसा लगा कि शायद वह बैंक का ही कर्मचारी है। अमर के मुताबिक, उसने व्यक्ति को रुपए जमा करवाने के लिए पकड़ाए। देखते ही देखते बदमाश मौके से फरार हो गया। अमर ने जैसे ही पीछे मुड़कर देखा तो वह नजर नहीं आया।

अमर ने तुरंत बैक कर्मचारियों को सारी बात बताई। अमर ने तुरंत अपने मालिक प्रदीप जैन को फोन करके घटना की जानकारी दी। मौके पर प्रदीप जैन पहुंचे। पुलिस को बुलाया। थाना डिविजन नंबर 8 की पुलिस करीब 1 घंटे की देरी से पहुंची। वहीं सीआईए इंस्पेक्टर राजेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए, जिनमें आरोपी दिख रहा है। उसकी शिनाख्त करके पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।