जालंधर : इस इलाके में घुसा कैंटर, बिजली गुल

जालंधर : इस इलाके में घुसा कैंटर, बिजली गुल

जालंधर,ENS :  मॉडल हाउस स्थित बाजार में देर रात एक कैंटर घुस गया और बिजली की तारों की चपेट में आ गया। घटना में मोहल्ले में लगा ट्रांसफॉर्मर नीचे गिर गया था। कैंटर 24 टायर वाला था। हालांकि ड्राइवर ने कहा कि किसी राहगीर ने उन्हें गलत रास्ते पर भेज दिया था। घटना के बाद पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई थी। लोगों ने मौके पर ही कैंटर ड्राइवर को पकड़ लिया। जिसके बाद मामले की जानकारी थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दी। पुलिस ने देर रात कैंटर ड्राइवर और उसके वाहन को कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार कैंटर ड्राइवर कपूरथला से लुधियाना आ रहा था। जब वह जालंधर के मॉडल हाउस के पास पहुंचा तो उसने मोहल्ले की सारी बिजली की तारें अपनी चपेट में ले लीं। जिसके बाद वह रुका नहीं, बल्कि अपना कैंटर लेकर आगे निकल गया। जिससे पूरे इलाके की बिजली की तारें टूटती गईं।

साथ ही 4 खंभों की सपोर्ट से लगा टांसफार्मर भी नीचे गिर गया। देर रात इलाके में जमकर हंगामा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार कैंटर लुधियाना के IBC ट्रांसपोर्ट का था। ड्राइवर ने बताया कि उसके साथ उसका एक साथी भी था। जोकि घटना के बाद मौके से फरार हो गया। ड्राइवर ने कहा कि किसी व्यक्ति ने उन्हें गलत रास्ते पर भेज दिया था। लोगों ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर शराब के नशे में था। जिसके चलते ये हादसा हुआ। देर रात मामले की जानकारी पावरकॉम के अधिकारियों को दी गई थी। आज तारों की रिपेयरिंग शुरू की जाएगी