पंजाबः विजीलेंस ने रिश्वत लेते माल पटवारी को किया गिरफ्तार

पंजाबः विजीलेंस ने रिश्वत लेते माल पटवारी को किया गिरफ्तार
पंजाबः विजीलेंस ने रिश्वत लेते माल पटवारी को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ः पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जिला गुरदासपुर के माल हलका बटाला सरकी में तैनात माल पटवारी को आज 4500 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला गुरदासपुर के मेहता चौक निवासी श्रीमती गुरदीप कौर की शिकायत पर पटवारी जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता महिला ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उक्त पटवारी उसके पति की मृत्यु के बाद जमीन का इंतकाल करने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा थी। उसकी शिकायत की जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी पटवारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 4500 रुपये लेते रंगेहाथ पकड़ लिया और उससे रिश्वत की राशि बरामद कर ली। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के अमृतसर थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।