पंजाबः सरकारी स्कूल में बच्चों से करवाई जा रही मजदूरी का वीडियो हुआ वायरल

पंजाबः सरकारी स्कूल में बच्चों से करवाई जा रही मजदूरी का वीडियो हुआ वायरल

फाजिल्काः पंजाब के फाजिल्का में स्कूल के बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जो कि सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। इस वीडियो ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के दावों की हवा निकाल दी है। जहां सीएम राज्य में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने की बात कर रहे हैं। इस वायरल हो रहे वीडियो में स्कूल की वर्दी पहने हुए बच्चे ईंटें उठाने का काम कर रहे हैं। वहीं, इसमें काम को लेकर अध्यापक भी बच्चों से ईंटे उठवाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो जलालाबाद के गांव टिवाना कलां स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय की बताई जा रही है।

जिसे एक व्यक्ति द्वारा क्लीप बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियों में देखा जा सकता है कि मासूम हाथों में 5 से-7 ईंटें दिखाई दे रही हैं। इस दौरान 2 महिला और 2 अन्य टीचर वहां पर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। एक व्यक्ति द्वारा अपने कैमरे में ली गई इन तस्वीरों से पता चलता है कि स्कूलों में सुबह की असेंबली शुरू होने से पहले बच्चों से ईंटें उठवाई जाती हैं। वहीं, शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा इस मामले की जांच करने की बात कही जा रही है। इस बारे में ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी जसपाल सिंह ने कहा कि यह मामला अभी उनके ध्यान में आया है। जिसके बाद इस वीडियो के आधार पर जांच की जाएगी। अगर कोई कसूरवार पाया गया तो उस पर बनती कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह स्कूल में करवाई जा रही गतिविधियों का हिस्सा भी हो सकता है।