पंजाबः इस इलाके में लोगों ने सरकार और केजरीवाल के खिलाफ की नारेबाजी, देखें वीडियो

पंजाबः इस इलाके में लोगों ने सरकार और केजरीवाल के खिलाफ की नारेबाजी, देखें वीडियो

अमृतसरः हलका उत्तरी क्षेत्र के सुंदर नगर मुस्तफाबाद में पिछले 2 सप्ताह से पीने के पानी की सप्लाई बंद होने के कारण निराश शहर वासियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और बताया कि वे दूसरे इलाकों से पीने का पानी ला रहे हैं। उनका कहना है कि कई लोग वाटर कूलर पैसे खर्च कर खरीदने को मजबूर हैं। इस मौके पर इलाके के लोगों ने कहा कि पिछले दो हफ्ते से पानी नहीं आ रहा है और कई इलाकों में गंदा पानी आ रहा है जिससे लोग और बच्चे बीमार हो रहे हैं, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने कई वादे किये थे लेकिन कुछ नहीं सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि ट्यूबल कनेक्शन भी कटा हुआ है।

लोगों ने कहा कि यदि वह उन लोगों से पूछते हैं तो वे कहते हैं कि मोटर जल गया है, तो हमने इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों और प्रशासन से भी की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस दौरान लोगों ने कहा कि अगर उन्हें पानी की सहूलत ना दी गई तो वह आने वाले समय में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगे। लोगों ने कहा कि हमने इसलिए आम आदमी पार्टी को वोट दिया था जोकि आज हमें ये दिन देखना पड़ेगा। लोगों ने कहा कि आज वह सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं। क्योंकि हमारे बच्चे पानी पिए बिना प्यासे हो जाते हैं। हम लोग बाहर से पानी लाकर पी रहे हैं, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.