गांव लौट रहे ग्रामीण पर चली गोलियां, पूर्व सरपंच और साथियो पर FIR दर्ज 

गांव लौट रहे ग्रामीण पर चली गोलियां, पूर्व सरपंच और साथियो पर FIR दर्ज 

हरियाणा : पलवल के मित्रोल गांव में गोलिया चलने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने समय पर गाड़ी भगा ली। जिस कारण इस घटना मे कोई जानी  नुकसान नहीं हुआ। मुंडकटी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पूर्व सरपंच सहित छह नामजद व अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी देते हुए मुंडकटी थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि मित्रोल गांव निवासी नरेश ने थाने में दी शिकायत दी थी कि वह देर शाम पलवल अपने गांव वापस लौट रहा था। इस दौरान जब वह अपने घर के निकट पहुंचा, तो बाइक पर औरंगाबाद गांव निवासी कोमल, बृजेश व हेमंत सवार थे। उसने बाइक को देखकर जैसे ही गाड़ी रोकी, तो पीछे एक गाड़ी से औरंगाबाद गांव निवासी पूर्व सरपंच हरदीप, धीरज व पवन उतर कर सीधी गोलियां चलानी शुरू कर दी।

पीड़ित ने गाड़ी के आगे आई बाइक में टक्कर मार घर की तरफ गाड़ी भाग ली। आरोपी अपनी बाइक को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। नरेश ने बताया कि 22 जनवरी को भी श्रीराम की रैली निकालने के दौरान भी पीड़ित पर हमला हुआ था। जिसकी शिकायत पीडि़त ने पुलिस को दी थी। मुंडकटी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।