पंजाबः 35 लाख रुपए ठगने वाले ट्रैवल एजेंट हरप्रीत सिंह चोपड़ा गिरफ्तार

पंजाबः 35 लाख रुपए ठगने वाले ट्रैवल एजेंट हरप्रीत सिंह चोपड़ा गिरफ्तार

लुधियानाः खन्ना पुलिस ने माछीवाड़ा साहिब में 8 छात्रों से 35 लाख ठगने वाले ट्रैवल एजेंट को पकड़ा। लुधियाना का रहने वाला यह एजेंट हरप्रीत सिंह चोपड़ा पिछले 4 सालों से भगौड़ा था। उसके पिता पंजाब पुलिस से रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं। पुलिस ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया है और पूछताछ की जा रही है। प्रोबेशनल डीएसपी मनदीप कौर ने बताया कि वर्ष 2019 में रीना वर्मा ने पुलिस को शिकायत दी थी। रीना छात्रों को आइलेट्स की ट्यूशन देती थीं। उसका संपर्क लुधियाना में स्टडी वीजा, वर्क परमिट और टूरिस्ट वीजा का काम करने वाले हरप्रीत सिंह से हुआ था। हरप्रीत ने रीना से 8 छात्रों को विदेश भेजने के नाम पर करीब 35 लाख रुपए लिए थे।

रीना के अनुसार, हरप्रीत ने उसे सभी 8 छात्रों का 6 महीने में वीजा लगने का दावा किया था, लेकिन उसने छात्रों को नकली वीजा और टिकटें दी थीं। बाद में पता चलने पर 2 चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए थे। पुलिस ने हरप्रीत के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया था, लेकिन वह पकड़ा नहीं गया था। अदालत ने भी उसे भगौड़ा करार दिया। आरोपी हरप्रीत सिंह चोपड़ा को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई बार ट्रैप लगाया, लेकिन वह बच जाता था। कुछ दिनों पहले प्रोबेशनल डीएसपी मनदीप कौर को पता चला था कि आरोपी लुधियाना में अपने घर रात को आता है।

उसके घर के बाहर पुलिस ने एक आदमी लगाया। दूसरे दिन पुलिस ने रेड करनी थी तो आरोपी 3 हफ्ते घर से गायब रहा। रात बारिश तेज थी। आरोपी को लगा कि पुलिस नहीं आएगी। वह अपने घर पहुंचा तो पुलिस ने काबू कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी काफी शातिर है। उसने पुलिस से बचने के लिए घर के चारों तरफ कैमरे लगा रखे थे। बीती रात भी पुलिस को कैमरे से देख कर आरोपी घर के स्टोर में छिप गया था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।