पंजाबः फिर बढ़ा इस बीमारी का खतरा, जालंधर में 100 से अधिक मामले आए सामने

पंजाबः फिर बढ़ा इस बीमारी का खतरा, जालंधर में 100 से अधिक मामले आए सामने
जालंधर में 100 से अधिक मामले आए सामने

जालंधर/वरुणः पंजाब में एक बार फिर डेंगू का कहर बढ़ना शुरू हो गया है। वहीं जालंधर की बात करें तो शहर में डेंगू के 108 नए मामले सामने आए हैं। बता दें जालंधर छावनी, राममंडी, मकसूदन, भार्गव कैंप समेत करीब दो दर्जन इलाकों में डेंगू का खतरा बदजता दिखाई दे रहा है। सिविल सर्जन डॉ का कहना है कि विभाग की टीमों द्वारा डेंगू मरीजों के घरों और आसपास के इलाकों का सर्वे किया जा रहा है। इसके अलावा कीटनाशकों का छिड़काव भी किया जा रहा है। जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 108 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 41337 घरों का दौरा कर सर्वे किया है।

बता दें कोरोना के बुधवार को दो नए मामले सामने आए हैं। सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए किसी भी मरीज को भर्ती नहीं किया जा रहा है। जिले में वैक्सीन डोज की संख्या 40,40,763 पहुंच गई है। इनमें 19,53,320 प्रथम, 18,83,047 सेकेंड और 2,04,396 बूस्टर डोज शामिल हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राकेश चोपड़ा का कहना है कि त्योहारों के चलते लोगों को वैक्सीन की खुराक मिलने की संभावना कम है।