पंजाबः टास्क फोर्स टीम ने 18 बाल मजूदरों को करवाया आजाद

पंजाबः टास्क फोर्स टीम ने 18 बाल मजूदरों को करवाया आजाद

लुधियाना : बाल मजदूरी विरोधी जिला टास्क फोर्स टीम ने बचपन बचाओ आंदोलन संस्था की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार टास्क फोर्स टीम एक शेलर में छापेमारी कर 18 मासूम बच्चों को बाल मजदूरी की कैद से आजादी दिलवाने में सफलता हासिल की है। बचपन बचाओ आंदोलन के पंजाब को-ऑर्डिनेटर यादविंदर सिंह ने मामले संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि आजाद करवाए गए सभी बच्चों की उम्र 13 से 16 साल के करीब है। उन्होंने बताया बच्चों का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवा कर शेलर मलिक के खिलाफ अगली विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।