पंजाबः नहीं रुक रहे सड़क हादसे, टिप्पर चालक ने महिला को कुचला, मौ+त, देखें CCTV 

पंजाबः नहीं रुक रहे सड़क हादसे, टिप्पर चालक ने महिला को कुचला, मौ+त, देखें CCTV 

4 दिनों में लगातार तीसरी मौत

लुधियानाः टिब्बा रोड़ और राहो रोड़ के पास भीषण सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां घर से एक्टिवा पर सवार होकर दुकान पर जा रही महिला को टिप्पर चालक ने कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में महिला का मुंह बुरी तरह से कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला की पहचान 38 वर्षीय सुमन के रूप में हुई है। बता दें कि पिछले 4 दिनों से लगातार तीसरी सड़क हादसे में मौत होने की यह घटना है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामन आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि महिला ऑटो के पीछे एक्टिवा पर आ रही थी कि एक्टिवा का बैलेंस बिगड़ने से वह टिप्पर के पिछले टायरों के नीचे आ गई।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click क्लिक करें

इस हादसे में टिप्पर महिला के मुंह के ऊपर से निकला गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए अश्वनी ने बताया कि महिला उसकी रिश्तेदार है। अश्वनी ने बताया के सुमन दुकान पर जा रही थी कि इस दौरान टिप्पर चालक ने कुचल दिया। उन्होंने बताया कि महिला के 2 बच्चे है। उनकी दूध की दुकान है।

अश्वनी के अनुसार तेज रफ्तार टिप्पर चालक और ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें इंसाफ दिलवाया जाए और टिप्पर चालक के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। बता दें कि तेज रफ्तार टिप्पर चालकों द्वारा लगातार सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे है, लेकिन पुलिस प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। पिछले 4 दिनों में 3 हादसे होने के बाद भी प्रशासन द्वारा सख्ती के कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इसी का नतीजा है कि एक बार फिर से तेज रफ्तार टिप्पर चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। सिविल अस्पताल में महिला का शव रखवाने आए पुलिस कर्मी से जब एनकाउंटर न्यूज के पत्रकार ने पिछले 4 दिनों से टिप्पर चालकों द्वारा हो रहे हादसों को लेकर बात की गई, तो उक्त पुलिस कर्मी द्वारा पत्रकार से बदसलूकी की गई।

इस दौरान एएसआई गुरमुख सिंह लगातार हो रहे हादसों के सवाल पर भड़क गया और कहने लगा कि आप कौन होते हो सवाल पूछने वाले। इस दौरान पुलिस कर्मी द्वारा कैमरा छीनने की कोशिश भी की गई। सारी घटना कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस कर्मी बदसलूकी के साथ कहने लगा जो लिखना है वह लिख दे। हैरानी की बात यह है कि एक और लगातार टिप्पर चालकों द्वारा सड़क हादसों से लोगों की जाने जा रही है। लेकिन दूसरी ओर पुलिस की ढीली कार्रगुजारी को लेकर जब सवाल पूछा गया तो पुलिस कर्मी की इस तरह की बदसलूकी कुछ ओर ही बयां कर रही है। अब देखना यह होगा कि इस मामले को लेकर उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते है।