पंजाबः पार्टी दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज में भिड़े छात्र, देखें CCTV

पंजाबः पार्टी दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज में भिड़े छात्र, देखें CCTV

खरड़ः पंजाब के खरड़ स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार की रात फ्रेशर पार्टी के दौरान छात्र आपस में भिड़ गए। इनमें से कुछ छात्र जम्मू-कश्मीर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मारपीट के दौरान दो छात्रों के जख्मी होने की सूचना है। इनमें से एक छात्र के सिर पर चोट लगी है। उसके साथी उसको एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए हैं। इस संबंध में थाना सदर खरड़ पुलिस ने मामला ध्यान में आने के बाद जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक कॉलेज में फ्रेशर पार्टी के दौरान दो-तीन विद्यार्थी बाहर से आ गए। इस दौरान एक विद्यार्थी ने पार्टी के दौरान कॉलेज के एक अध्यापक को कुछ कह दिया। इसके बाद पास में खड़े विद्यार्थियों ने यह बात सुन ली। उन्होंने उन विद्यार्थियों से उनके आईकार्ड के बारे में पूछा तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद मारपीट में एक छात्र के सर पर चोट लग गई। मारपीट के बाद बाहर से आए छात्र वहां से चले गए। इसके कुछ देर बाद वे दोबारा आए और कॉलेज विद्यार्थियों के साथ दोबारा मारपीट की। इस दौरान एक अन्य विद्यार्थी घायल हो गया।

उसे उसके दोस्तों ने पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। इस संबंध में थाना प्रभारी भगतवीर सिंह ने बताया कि यह मामला ध्यान में आ गया है। फ्रेशर पार्टी के दौरान विद्यार्थियों के दो गुटों और बाहर से आए कुछ विद्यार्थियों में मारपीट हुई है। जख्मी छात्रों के बारे में अभी ज्यादा कुछ पता नहीं चला है। मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर बनती कार्रवाई की जाएगी।