पंजाब : होला मोहल्ला को लेकर तैयारियां हुई शुरु, देखें वीडियो

पंजाब : होला मोहल्ला को लेकर तैयारियां हुई शुरु, देखें वीडियो

श्री आनंदपुर साहिब : खालसा का राष्ट्रीय पर्व 21 मार्च से 26 मार्च तक हौला मोहल्ला बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसके चलते पंजाब सरकार और सरोमणि गुरुदारा प्रबंधन कमेटी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हर साल की तरह इस साल भी माहिलपुर की संगत ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब के प्रांगण को रंग-बिरंगे फूलों से सजाने की सेवा शुरू कर दी है।

जो 20 मार्च तक पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर माहिलपुर के युवाओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें हर साल यह सेवा करने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस बार तख्त साहिब के सिंहासन को रंग-बिरंगी चुन्नियों और सिंहासन से सजाया गया है।

सजावट मंदिर के प्रांगण में रंग-बिरंगे कृत्रिम फूल लगाकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तख्त साहिब के दरबार साहिब के अंदर विभिन्न प्रकार के विदेशी फूल लगाए जाएंगे, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे।