पंजाब: महा-डिबेट में हिस्सा लेने जा रहे शिवसेना नेता को पुलिस ने रोका, देखें वीडियो

पंजाब: महा-डिबेट में हिस्सा लेने जा रहे शिवसेना नेता को पुलिस ने रोका, देखें वीडियो

आनंदपुर साहिब/संदीपः लुधियाना में 1 नवंबर यानी आज बुधवार को होने जा रही महा-डिबेट 'मैं पंजाब बोलदा हां' अकाली दल का हिस्सा लेने से मना करने का मामला सामने आ रहा है। बीती शाम अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह डिबेट का हिस्सा बनने से इनकार कर चुके हैं। वहीं विपक्ष के नेता व कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने इस डिबेट को कहा ड्रामा करार दे दिया है। दूसरी ओर कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने शर्तों पर आने की बात कही। इसके अलावा सुनील जाखड़ के आने पर असमंजस अभी बना हुआ है।

वहीं भारती शिव सेना पंजाब के अध्यक्ष संजीव घनोली आज सुबह लुधियाना में महा डिबेट में भाग लेने के लिए अपने आवास घनौली से निकले तो स्थानीय पुलिस ने उन्हें रोक लिया गया। इस मौके पर संजीव ने कहा कि उन्हें लुधियाना जाने से रोका जा रहा है। इस दौरान शिव सेना नेता के द्वारा पंजाब सरकार पर तीखी शब्दाली का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि हम पंजाब के बारे में बात करने जा रहे हैं, हम पंजाब के मुद्दों पर बात करने जा रहे हैं, लेकिन हमें रूपनगर में रोक दिया गया है। शिव सेना नेता ने कहा कि हम खासकर पंजाब के पानी के मुद्दे पर बात करनी थी कि पंजाब के पास किसी को देने के लिए एक बूंद भी नहीं है, लेकिन हमें वहां पहुंचने नहीं दिया जा रहा है। हमें लुधियाना पहुंचना था लेकिन हमें रूपनगर में ही रोक दिया गया है।