पंजाबः लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर प्रताप बाजवा का आया बयान, देखें वीडियो

पंजाबः लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर प्रताप बाजवा का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर सियासत एक बार फिर से गरमा गई है। एक और जहां नेता पार्टी छोड़कर जा रहे है। वहीं सीटों को लेकर कई नेताओं में नाराजगी भी पाई जा रही है। वहीं बीते दिन पंजाब में कांग्रेस के 7 उम्मीदवारों ने नामों की चर्चा सामने आई थी। इस मामले को लेकर आज प्रताप सिंह बाजवा ने मीडिया को बताया कि अभी पंजाब की सीटों को लेकर किसी पार्टी ने ऐलान नहीं किया है। ऐसे में वह भी पंजाब के उम्मीदवारों की सूचि को लेकर कहा कि कुछ दिन का ओर समय लगेगा।

इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार से मीडिया के जरिए अपील की है, उन्होंने कहा कि कई कर्मी और जत्थेबदिंयों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। लोग काले कपड़े पहनकर लोग यहां पर आ रहे है। उन्होंने कहा कि लोगों के काले कपड़ों का मतलब यह है कि लोगों का सरकार से विश्वास उतर गया है। बाजवा ने कहा कि वह आज भी स्पीकर से लोगों के मसलों को लेकर मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि वह स्पीकर से बात करेंगे कि जो लोग प्रदर्शन कर रहे है, वह उनके साथ लोगों की बात सुनें। वहीं उन्होंने सरकारी मुलाजिमों के डीए को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए है। बाजवा ने कहा कि जब सरकार आईएएस अफसरों को डीए देते है, उसी दौरान इन सरकारी मुलाजिमों के डीए को साथ जोड़ दिया जाए।

बाजवा ने कहा कि लोगों की पुरानी पेंशन स्कीम सहित अन्य जो मांगे है उन्हें सुना जाए और उनकी मांगों को पूरा किया जाए। बाजवा ने कहा कि इस मसले को लेकर वह विधानसभा में मुद्दा उठाएंगे। वहीं सीएए कानून को लेकर उन्होंने कहा कि कैप्टन की सरकार के दौरान उन्होंने इस कानून को लेकर खंडन किया था। ऐसे में अब उनकी सरकार है, वह खुलकर इस मामले को लेकर बात रखें। इस दौरान बीते दिन केजरीवाल के पंजाब दौरे पर उन्होंने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में सीएम भगवंत मान को आप पार्टी ने एक पोस्टर ब्वॉय बना दिया है। उन्होंने कहा कि लोग पोस्टर फाड़ने की कोशिश कर रहे है।