पंजाबः कांग्रेस में गरमाई सियासत, सिद्धू की रिहाई से पहले दिल्ली पहुंची डॉ. नवजोत कौर 

पंजाबः कांग्रेस में गरमाई सियासत, सिद्धू की रिहाई से पहले दिल्ली पहुंची डॉ. नवजोत कौर 

नई दिल्लीः पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की 26 जनवरी को हो रही रिहाई से पहले पार्टी में सियासत एक बार फिर से गरमा गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो में शामिल होने के बाद डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने आज दिल्ली पहुंची।

इस दौरान सिद्धू की पत्नी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की। जानकारी के अनुसार उन्होंने विस्तृत चर्चा के लिए 10 जनपथ, नई दिल्ली में महासिचव प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकत की है। बताया जा रहा है नवजोत कौर सिद्धू के दौरे के दौरान उनके साथ पूर्व महासिचव पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गौतम सेठ भी उपस्थित थे। 

बता दें कि नवजोत सिद्धू भारत जोड़ो यात्रा से पहले जेल से बाहर आ सकते है। भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर पंजाब के कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में होने वाली मेगा रैली में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि पार्टी हाईकमान का मानना है कि सिद्धू समय से पहले 26 जनवरी को जेल से रिहा हो जाएंगे। जिसके चलते पार्टी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को निमंत्रण दिया था।