पंजाबः अकाल तख्त के अल्टीमेटम के ऑपरेशन अमृतपाल सिंह में पकड़े गए 348 आरोपियों को पुलिस ने किया रिहा

पंजाबः अकाल तख्त के अल्टीमेटम के ऑपरेशन अमृतपाल सिंह में पकड़े गए 348 आरोपियों को पुलिस ने किया रिहा

अमृतसरः  ऑपरेशन अमृतपाल को लेकर पुलिस ने 360 आरोपियों को हिरासत में लिया था। जिसके बाद 3 पहले अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कई सिख सगंठनों को बुलाकर मीटिंग की थी। जिसके बाद अकाल तख्त ने प्रशासन को हिरासत में लिए गए 'निर्दोष' नौजवानों को रिहा करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए 360 आरोपियों में से 348 को छोड़ दिया गया है। 

पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई को अकालत तख्त को साधने के लिहाज से बड़ा कदम बताया जा रहा है। पंजाब पुलिस ने जिन 360 आरोपियों को पकड़ा था, इनमें से ज्यादातर को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया था। अकाल तख्त ने 27 मार्च को पंजाब सरकार को अल्टीमेटम देते हुए हिरासत में लिए गए 'निर्दोष' युवाओं को छोड़ने की बात  कही थी। दरअसल, अकाल तख्त के जत्थेदार ने अमृतसर में 18 मार्च को अमृतपाल सिंह के खिलाफ शुरू हुई पुलिसिया कार्रवाई के बाद एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पंजाब की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुद्धिजीवियों, सिख वकीलों, पत्रकारों, धार्मिक और सामाजिक नेताओं समेत सिख संगठनों को बुलाया गया था।