पंजाबः कड़ी सुरक्षा में अमृतपाल सिंह के साथी हरकरण सिंह को किया कोर्ट में पेश

पंजाबः कड़ी सुरक्षा में अमृतपाल सिंह के साथी हरकरण सिंह को किया कोर्ट में पेश

अमृतसरः अमृतपाल सिंह को लेकर पुलिस की तालाश जारी है। वहीं उनके समर्थक हरकरण सिंह को आज पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा बकाला साहिब कोर्ट में पेश किया। थाना खिलचियां की पुलिस के द्वारा अजनला से ट्राजिंड रिमांड पर माननीय जेएमआईसी बिक्रमजीत सिंह बाबा बकाला साहिब की अदालत में पेश किया गया। जहां माननीय अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।

बता दें कि अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीम दिन रात छापेमारी कर रही है, लेकिन वो अभी भी गिरफ्त से बाहर है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि वो नेपाल में है और वहां से किसी तीसरे देश में वह भाग सकता है। ऐसे में भारत ने नेपाल सरकार से अनुरोध किया है कि भगोड़े अमृतपाल सिंह को किसी तीसरे देश में भाग जाने की अनुमति नहीं दी जाए और यदि वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य नकली पासपोर्ट का उपयोग करके भागने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।

सोमवार को मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। काठमांडू पोस्ट अखबार ने खबर दी है कि काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को कांसुलर सेवा विभाग को भेजे पत्र में सरकारी एजेंसियों से अनुरोध किया है कि यदि अमृतपाल सिंह नेपाल से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। भारत सरकार के पत्र के हवाले से कहा गया है कि अमृतपाल सिंह नेपाल में छिपा हुआ है। भारत सरकार द्वारा लिखे गए पत्र में नेपाल के मंत्रालय से अनुरोध किया गया है, ''अपने इमीग्रेशन विभाग को सूचित करें कि अमृतपाल सिंह को नेपाल के माध्यम से किसी तीसरे देश की यात्रा करने की अनुमति न दी जाए।