पंजाबः सुधीर सूरी के संस्कार को लेकर प्रशासन और परिवार में बनी ये सहमति

पंजाबः सुधीर सूरी के संस्कार को लेकर प्रशासन और परिवार में बनी ये सहमति

अमृतसरः जिले से बड़ी ख़बर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हिंदू नेता सुधीर सूरी के संस्कार को लेकर प्रशासन और परिवार में सहमति बन गई है। बताया जा रहा है। प्रशासन की ओर से परिवार की सुरक्षा के साथ जुड़ी सारी मांगे मान ली गई है। प्रशासन और परिवार में काफी देर तक चली बातचीत के बाद परिवार की ओर से फैसला लिया गया है कि अब सुधीर सूरी का अंतिम कल दोपहर 12 बजे दुर्ग्याणा मंदिर में किया जाएगा। कहा जा रहा है कि सुधीर सूरी को शहीद का दर्जा देने के लिए प्रशासन द्वारा केंद्र सरकार को लिखित पत्र भेजा जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ डीसी अमृतसर हरप्रीत सिंह सूदन और पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह ने तकरीबन आधे घंटे तक परिवार और हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों से बातचीत की। जिसके बाद तीनों मांगों को मानने का आश्वासन डीसी हरप्रीत सूदर और पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने दे दिया। सुधीर सूरी के भाई ने घोषणा की कि जिला प्रशासन स्वर्गीय सुधीर सूरी को शहीद का दर्जा देने के लिए प्रक्रिया को शुरू करवाएगा। वहीं दूसरी तरफ परिवार के एक सदस्य को नौकरी के लिए भी जिला प्रशासन तैयार हो गया है। वहीं पुलिस जल्द ही अमृतपाल के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा।

दूसरी ओर विरसा पंजाब के मुखी अमृतपाल सिंह को मोगा के गांव सिंघा वाला में पुलिस ने नजरबंद कर लिया है। अमृतपाल सिंह जालंधर में नगर कीर्तन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उसने ज्यादा से ज्यादा लोगों को नगर कीर्तन में पहुंचने के लिए कहा था। पुलिस ने अमृतपाल को मोगा के गांव में नजरबंद कर लिया है।