पंजाबः पुलिस की रेड, जुआ खेलते कांग्रेसी कौंसलर सहित 14 लोग काबू

पंजाबः पुलिस की रेड, जुआ खेलते कांग्रेसी कौंसलर सहित 14 लोग काबू

गुरदासपुरः थाना तिबड़ की पुलिस ने जुआ खेलने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार लोगों में एक मौजूदा कांग्रेस पार्षद वरिंदर कुमार उर्फ ​​बिंदू भी शामिल है। मामले के जांच अधिकारी एसआई अमैनुएल मॉल ने कहा कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे कि गुप्त सूचना के आधार पर घुरला बाईपास मुकेरिया रोड स्ट्रीट में चौबारे पर रेड कर निमा पुत्र जगदीश राज निवासी पंछी कालोनी, अंकुर पुत्र राम लुभाया निवासी कृष्णा नगर, अदित्य पुत्र जोगिंदर, वरिंदर कुमार पुत्र ओम प्रकाश, पवन कुमार, पुत्र राम मूर्ति निवासी बहिरामपुर रोड गुरदासपुर, जिम्मी कांत पुत्र राम लाल निवासी बाबोवाल, लखविंदर पुत्र कर्म चंद निवासी मंडी गुरदासपुर, एडविन पुत्र युसूफ निवासी धारीवाल, अश्वनी कुमार पुत्र गोपाल दास, नवदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी अबलखैर, जंग बहादुर पुत्र मदन मोहन, अक्स पुत्र साका, दीपक सैनी पुत्र दविंदर सैनी निवासी गुरदासपुर को जुआ खेलते काबू किया है। पुलिस ने मौके से 205,550/-रुपए की भारतीय कंरसी के नोट और 52 ताश के पत्ते बरामद किए है। हालांकि गिरफ्तार लोगों को जमानत दे दी गई है, लेकिन शहर में इस मामले की खूब चर्चा हो रही है।