पंजाबः 5 रुपए को लेकर दुकान मालिक और वर्कर पर तेजधार हथियारों से हमला

पंजाबः 5 रुपए को लेकर दुकान मालिक और वर्कर पर तेजधार हथियारों से हमला

लुधियानाः जिले के ताजपुर रोड पर स्थित गांव ताजपुर बेट से बड़ी खबर सामने आई है। जहां देर रात मार्केट में कुछ लोगों ने एक किराने की दुकान मालिक और उसके वर्कर पर सिर्फ 5 रुपए अधिक मांगने को लेकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की जानकारी देते हुए गांव ताजपुर में ही किराए के मकान में रहने वाले राजेश कुमार (44) पुत्र अशरफी भगत ने बताया कि करीब 15 दिन पहले दुकान से सामान लेने वाली बिंदु नामक महिला के कहने पर उक्त व्यक्ति उधार सामान लेकर गया था। जिसकी कुल रकम 335 रुपए बनती थी। घटना वाले दिन उक्त व्यक्ति जिसने कथित रुप से नशा किया हुआ था, वह सामान के पैसे देने आया और 335 की जगह 330 रुपए देने लगा। इस कारण दुकानदार राजेश कुमार ने पूरे 335 रुपए की मांग की और कहा कि उधार के समय 335 देने की बात की गई थी और अब वह 5 रुपए कम नहीं लेगा। जिसके बाद उक्त व्यक्ति धमकी देते हुए वहां से चला गया। इस दौरान देर रात साढ़े 8 बजे के अपने आधा दर्जन अन्य साथियों के साथ वापिस आया। इस दौरान हमलावारों के हाथों में तलवारें, साइकिल की चेन और ईंटें थीं।


 जिन्होंने दुकानदार और उसके वर्कर पर हमला कर दिया। इस हमले के कारण राजेश कुमार के सिर और बाजू पर गंभीर चोटें लगने के साथ ही उसके बाएं हाथ की एक उंगली की हड्डी भी टूट गई। दुकान पर काम करने वाले विशान कुमार पुत्र उमा शंकर के चेहरे के दाहिनी ओर काफी बड़ा कट लग गया। उक्त हमलावर ईंटें-पत्थर मारते हुए वहां से फरार हो गए। महज 5 रुपए के कारण दुकानदार और उसके साथी पर हमला करने वाले हमलावर पूरी तरह से बेखौफ थे। जिनके हाथों में तेजधार हथियार थे। इस हमले के दौरान हमलावरों एक तलवार वह किराने की दुकान के अंदर ही छोड़कर भाग गए।हमलावरों द्वारा अंजाम दी गई यह पूरी घटना मार्केट में लगे करीब एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावार मौके से फरार हो गए। जिसके बाद शोर सुनकर आसपास के दुकानदार बाहर आए और उन्होंने देखा कि राजेश कुमार और उसका वर्कर विशाल लहू-लुहान हालत हुए पड़े थे।  मारपीट का शिकार हुए राजेश कुमार और विशाल कुमार के प्रारंभिक इलाज के बाद आज सुबह जमालपुर से थानेदार जतिंदर कुमार मौके में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित दुकानदार का बयान के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलवार कब्जे में ले ली है और मामले की जांच में जुट गई है।