पंजाबः हथकड़ी के साथ कुर्सी से बंधा व्यक्ति थाने से हुआ फरार

पंजाबः हथकड़ी के साथ कुर्सी से बंधा व्यक्ति थाने से हुआ फरार

लुधियानाः पंजाब के लुधियाना में थाने से कुर्सी समेत हथकड़ी लगाकर व्यक्ति के भागने का मामला सामने आया है। इस दौरान थाने की पुलिस में हड़कंप मच गया। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस कर्मचारी उस व्यक्ति को काबू कर लिया और रेहड़े पर कुर्सी सहित बैठाकर वापिस थाने लेकर आ गए। पुलिस को संदेह था कि उक्त व्यक्ति स्नैचिंग करता है। इस पर थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाना में ले आई।

पुलिस ने उसे कुर्सी से हथकड़ी लगा दी। इस दौरान पुलिस कर्मचारी काम में व्यस्त हो गए, जिसका फायदा उठा व्यक्ति कुर्सी सिर पर रख कर थाने से फरार हो गया। कुछ देर बाद कर्मचारी ने देखा कि व्यक्ति अपनी जगह पर नहीं है, जिस पर पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस कर्मचारी ने फरार व्यक्ति का पीछा कर उसे दबोच लिया।

उसके हाथ में कुर्सी से हथकड़ी लगी होने के कारण पुलिस ने उसे माल लादने वाले रेहड़े पर बिठा दिया और रेहड़ा खींचने वाले को उसे थाने छोड़ने को कहा। थाना डिवीजन नंबर 4 के एसएचओ सब-इंस्पेक्टर गुरजीत सिंह ने कहा कि संदिग्ध के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था। पुलिस जेबकतरों में शामिल होने के संदेह में उससे पूछताछ कर रही है। उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे फिर दबोच लिया। मामले की जांच जारी है।