पंजाबः जेल में भिड़े कैदी, रोकने गए वार्डन पर किया हमला, फाड़ी वर्दी

पंजाबः जेल में भिड़े कैदी, रोकने गए वार्डन पर किया हमला, फाड़ी वर्दी

लुधियानाः जेल में दो कैदियों के भिड़ने का मामला सामने आया है। इस दौरान एक कैदी को दूसरे कैदी की पीटाई करने से रोका तो कैदी ने वार्डन पर हमला कर दिया और उसकी वर्दी फाड़ दी। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने सहायक अधीक्षक सतनाम सिंह की तहरीर पर आरोपी अजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सहायक अधीक्षक सतनाम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अजय कुमार के खिलाफ शिमला पुरी थाने में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया था। वह उस मामले में अभी भी जेल में है। देर रात वह जेल में सिकंदर नाम के व्यक्ति की पिटाई कर रहा था।

इसी बीच मौके पर पहुंचे वार्डन जसकरन सिंह ने अजय कुमार को ऐसा करने से रोका तो गुस्से में अजय कुमार ने वार्डन जसकरन सिंह को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया और गाली गलौज की धमकी दी। आरोपियों ने जसकरन सिंह की पहनी वर्दी की शर्ट भी फाड़ दी और सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 7 के एएसआई राजिंदर सिंह का कहना है कि पुलिस ने सहायक अधीक्षक की शिकायत पर आरोपी अजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।