पंजाबः नशे को खत्म करने के लिए पुलिस ने तैयार की 45 हॉटस्पाटों एरिया की लिस्ट 

पंजाबः नशे को खत्म करने के लिए पुलिस ने तैयार की 45 हॉटस्पाटों एरिया की लिस्ट 

लुधियानाः पंजाब में नशे के खिलाफ भले ही सरकार की ओर से मुहिम चलाई गई, लेकिन इसके बावजूद राज्य के कई जगहों पर खुलेआम नशा बिकने से प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है। वहीं लुधियाना में पुलिस ने नशे को जड़ से खत्म करने के लिए ओर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नशे के खिलाफ छेड़ी इस मुहिम में कमिश्नरेट पुलिस को अब जिला प्रशासन का भी साथ मिलेगा।

पुलिस ने शहर में ऐसे 45 हॉटस्पाटों की लिस्ट तैयार की है, जहां पर कार्रवाई के बावजूद लगातार नशा बेचा जा रहा है और तस्करी खुल कर चल रही है। नशे को रोकने के लिए अब जिला और पुलिस प्रशासन की तरफ से एक-एक नोडल आफिसर तैनात किया जाएगा और महानगर में एक महीने तक जागरुकता मुहिम चलाई जाएगी।

इसके तहत पुलिस नशा तस्करों का नेटवर्क तोड़ेगी और जिला प्रशासन लोगों को जागरुक करेगी। प्रैसवर्ता में डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक और पुलिस कमिश्नर डॉ. कौस्तभ शर्मा ने बताया कि पूरे नवंबर महीने में नशे के खिलाफ जागरूकता मुहिम चलाई जाएगी और तस्करों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। नशा पीड़ितों को इलाज में मदद के अलावा उनके पुर्नवास व नशों से दूर रखने के लिए उनके सहित शैक्षणिक, औद्योगिक, सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर अवेयरनेस प्रोग्राम किए जाएंगे।

इसमें नाटक, स्किट, सैमिनार के अलावा मनोचिकित्सकों का भी सहारा लिया जाएगा। डीसी और सीपी ने बताया कि यह ड्राइवर पूरे नवंबर महीने में चलेगी और उन्हें उममीद है कि इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे। इस ड्राइव में केवल हार्ड ड्रग्स चिट्टा, हैरोइन, गांजा आदि के अलावा शराब, तंबाकू, हुक्का आदि को लेकर भी शामिल किया जाएगा। पुलिस ड्रग्स को लेकर तस्करों पर सख्ती करते हुए इन पर एफआईआर के तहत इनको अंदर करेगी व नशे की सप्लाई चेन को तोड़ा जाएगा।