पंजाबः कांग्रेसी सासंद रवनीत बिट्टू की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में एक्शन की तैयारी में विजीलेंस अधिकारी 

पंजाबः कांग्रेसी सासंद रवनीत बिट्टू की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में एक्शन की तैयारी में विजीलेंस अधिकारी 
पंजाबः कांग्रेसी सासंद रवनीत बिट्टू की बढ़ी मुश्किलें

लुधियानाः कांग्रेसी सांसद और विजिलेंस अधिकारी आमने-सामने आ गए हैं। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पुलिस कमिश्नर से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू खिलाफ की गई शिकायत की कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। सांसद ने फेसबुक पर वीडियो डालकर कहा था कि 'वर्करों को परेशान न किया जाए, चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर लो'। इस दौरान उन्होंने विजिलेंस डिपार्टमेंट को सेटिंग की दुकान बताया था।

एमपी बिट्टू की धमकी के बाद विजिलेंस उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की तैयारी में है। इसके लिए डीए कानूनी राय लेने जा रहे हैं। इसकी पुष्टि एसएसपी विजिलेंस रविंदरपाल सिंह संधू ने की है। दरअसल, भारत भूषण आशु की गिरफ्तारी के दौरान सांसद बिट्टू की विजिलेंस अधिकारियों से कहासुनी हो गई थी और इसकी वीडियो फेसबुक पेज पर डाली गई थी। इसके बाद डीएसपी ने सरकारी कामकाज में बाधा डालने और अधिकारियों को धमकाने के आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर को की थी।

दो माह बीत जाने के बाद भी सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। विजिलेंस विभाग की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया कि डीएसपी अश्वनी कुमार की तरफ से एक शिकायत दर्ज की गई थी। इसमें कहा गया था कि जब टीम भारत भूषण आशु को गिरफ्तार करने गई थी तो उन्हें सार्वजनिक कार्य करने से रोकने की कोशिश की गई। इस दौरान आशु को थाने ले जाने से रोकने का भी प्रयास हुआ। आपसे अनुरोध है कि इस मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट की प्रति भेजें।