पंजाब : वंदे भारत ट्रेन को लेकर आई अहम खबर, देखें वीडियो

पंजाब : वंदे भारत ट्रेन को लेकर आई अहम खबर, देखें वीडियो

पठानकोट : भारत देश जो दिन-ब-दिन प्रगति की राह पर अग्रसर होता नजर आ रहा है। भारत सरकार द्वारा अन्य देशों के साथ प्रतिस्पर्धा शुरू की गई है। ताकि लोग कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। लेकिन यह ट्रेनों का स्टॉपेज कम होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पठानकोट जिले की सीमा हिमाचल और जम्मू कश्मीर से लगती है, जिससे पठानकोट स्टेशन काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।

कश्मीर के यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। चूंकि सेना से जुड़े ज्यादातर युवा इन्हीं राज्यों में रहते हैं और सेना में अपनी सेवाएं दे रहे है। इसलिए लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे कि वंदे -भारत ट्रेन का स्टॉपेज पठानकोट में किया जाए। इसी के मद्देनजर वंदे भारत ट्रेन पठानकोट में दो मिनट के लिए रुकेगी। सुबह 11:10 बजे ट्रेन पठानकोट पहुंचेगी और 11:12 बजे ट्रेन पठानकोट से जम्मू के लिए रवाना होगी।

भारत सरकार के इस फैसले से लोग काफी खुश हैं और उनका साफ कहना है कि भारत सरकार ने पठानकोट में वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज रखकर न सिर्फ पठानकोट बल्कि जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए भी बहुत बड़ा काम किया है। इससे व्यापारियों का समय बचेगा और वे दिल्ली या जम्मू में अपना काम पूरा करके समय से वापस आ सकेंगे।