पंजाबः बिना अनुमति के स्टेशन से बाहर नहीं जा सकेंगे सरकारी कर्मचारी, छुट्टियों पर भी लगी रोक

पंजाबः बिना अनुमति के स्टेशन से बाहर नहीं जा सकेंगे सरकारी कर्मचारी, छुट्टियों पर भी लगी रोक

अमृतसरः गुरु नगर अमृतसर में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। यह बैन जी-20 समिट को लेकर लगाया गया है। जी-20 शिखर सम्मेलन 15, 16 और 17 मार्च को अमृतसर में हो रहा है। इसके चलते अमृतसर में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। जिलाधिकारी सह उपायुक्त हरप्रीत सिंह सूदन ने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अवकाश देने पर रोक लगाई है। डिप्टी कमिशनर की ओर से जारी आदेश में उन्होंने कहा कि शहर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की महत्ता को देखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लग चुकी है, लेकिन फिर भी आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कर्मचारियों की जरूरत पड़ सकती है। उन्होंने सभी विभागों के जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने कर्मचारियों को बिना किसी अति आवश्यकता के छुट्टी न दें और बिना अनुमति के स्टेशन से बाहर न जाएं।

अमृतसर में 15, 16 और 17 मार्च को जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें जी-20 से जुड़े देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने आ रहे हैं। जी-20 समिट को लेकर गुरु नगर अमृतसर में पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सुरक्षा एजेंसियां ​​पैनी नजर रख रही हैं। इस बारे में पुलिस एसीपी नॉर्थ वीरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि अगले कुछ दिनों में होने वाले जी-20 समिट को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने और बुरे तत्वों को दबाने के उद्देश्य से यहां फ्लैग मार्च किया गया है। जिसमें विभिन्न थानों के पुलिस व पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि इस फ्लैग मार्च में थाना रंजीत एवेन्यू, सिविल लाइन, सदर और एयरपोर्ट की पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल के जवान शामिल थे। इस बीच पुलिस अधिकारियों ने लोगों से किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्क रहने की अपील की है।