पंजाबः लाखों रुपए की लूट के मामले में गिरोह का मास्टर माइंड गिरफ्तार

पंजाबः लाखों रुपए की लूट के मामले में गिरोह का मास्टर माइंड गिरफ्तार

मुक्तसरः जिली की पुलिस ने लुटेरा गिरोह के मास्टर माइंड को काबू किया है। काबू किए गए बदमाश ने मुक्तसर में पड़ते लक्खेवाली फिलिंग स्टेशन पर अपने साथियों सहित 3 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं उसने मुक्तसर पुरानी दाना मंडी में एक व्यापारी से करीब 1 लाख की लूट की थी। इससे पहले कपूरथला में एक फाइनेंसर से 3 लाख 30 हजार रुपये की लूट भी इसी ने की थी। प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज अनेकों केसों में ये बदमाश शामिल है। एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने मुक्तसर में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि लुटेरा गिरोह का मुख्य सरगना प्रिंसपाल उर्फ प्रिंस पुत्र जसवंत सिंह निवासी लक्खेवाली (मुक्तसर) अनेकों वारदात को अंजाम दे चुका था। एसएसपी ने बताया कि तीन मई को लक्खेवाली निवासी जसकरन सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके नंदगढ़ रोड स्थित फिलिंग स्टेशन पर दो मई की रात करीब 9 बजे दो मोटरसाइकिलों पर कुछ युवक चेहरे ढंक कर आए और बेसबाल व रॉड से मैनेजर व कारिंदों से मारपीट करके 3 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।

पुलिस के टेक्निकल सेल ने सीसीटीवी कैमरों, खुफिया सोर्स की मदद से बदमाशों की पहचान करते हुए लोकेशन भी ट्रेस कर ली। साथ ही मुख्य आरोपी प्रिंसपाल उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने कबूला कि उसने अपने साथियों परमजीत सिंह उर्फ बाबा निवासी लक्खेवाली, जतिंदर सिंह निवासी गुरुहरसहाय, मेहर सिंह उर्फ गुरविंदर सिंह निवासी फिरोजपुर कैंट व गुरजंट सिंह उर्फ जश्न निवासी लक्खेवाली बहरामपुर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। प्रिंसपाल के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है। इस वारदात में इन्होंने एक देसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया था। जिस पर पुलिस ने मामले में 25/54/59 आर्म्स एक्ट व 120बी की धाराएं भी जोड़ दी हैं। आरोपियों ने पुरानी दाना मंडी में व्यापारी रवि कुमार की दुकान से करीब एक लाख रुपये लूटे थे।

इस मामले में 16 मई को थाना सिटी मुक्तसर में केस दर्ज हुआ था। पूछताछ के दौरान प्रिंस ने कबूला कि इस वारदात को भी इन्होंने अंजाम दिया था। इस वारदात में जतिंदर व मेहर ने इसका साथ दिया था। बता दें कि इस लूट की घटना के बाद से व्यापार मंडल के दखल के बाद से पुलिस प्रशासन पर दबाव बना और पुलिस ने केस ट्रेक करना शुरु कर दिया और अब दोनों केसों में शामिल मास्टर माइंड को काबू कर लिया। जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है। एसएसपी के अनुसार प्रिंसपाल कई वारदात का मास्टर माइंड रहा है। इससे पहले उस पर अनेकों केस दर्ज हैं। मोगा के धर्मकोट में उसने किश्तें वसूलने वाले एक व्यक्ति से 22 हजार रुपये लूटे थे। वहीं थाना सिटी कपूरथला में दर्ज मामले में ये एक फाइनांसर से तीन लाख 80 हजार रुपये की लूट के मामले में भी मास्टर माइंड के रुप में शामिल है। थाना लक्खो के बहरामपुर थाने में भी इसके खिलाफ पेट्रोल पंप से 44 हजार रुपये लूटने का केस दर्ज है। 2021 में मच्छी मंडी फिरोजपुर शहर के एक पेट्रोल पंप से 1,300 रुपये भी लूटे थे। जिला फिरोजपुर के गांव खलचिया से एक किश्तें वसूलने वाले व्यक्ति से 13 हजार रुपये भी इसने लूटे थे।