पंजाबः सरपंच ने पंचायत सदस्य के घर में घुसकर चलाई गोलियां, गांव में दहशत का माहौल

पंजाबः सरपंच ने पंचायत सदस्य के घर में घुसकर चलाई गोलियां, गांव में दहशत का माहौल
पंजाबः सरपंच ने पंचायत सदस्य के घर में घुसकर चलाई गोलियां

गुरदासपुरः जिले के तिबड़ थाना क्षेत्र के बथुनगढ़ गांव के सरपंच ने देर रात को अपने साथियों के साथ मिलकर पंचायत सदस्य के घर पर फायरिंग कर दी। जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया। इस मामले को लेकर पुलिस ने सरपंच और उसके चार साथियों के खिलाफ तिबड़ थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में गांव पंचायत के सदस्य गुरविंदर सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी तलवंडी बथुनगढ़ ने बताया कि देर रात बजे सरपंच रंजोध सिंह ने उसका नाम लेकर गाली गालौच करते हुए उसके घर के ड्राइंग रूम की जाली के पास खड़ा हो गया।

जब उसने जाली से सरपंच को देखा तो सरपंच के हाथ में पिस्तौल और बाकी साथियों के हाथों में किरपाण और दातर पकड़े हुए थे। पीड़ित ने बताया मुझे देखते ही सरपंच ने मार देने की नीयत से दरवाजे की जाली में से फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें से गोली जाली में से होती हुई ड्राइंग रूम में लगे पर्दे पर लगी। पंचायत सदस्य गुरविंदर सिंह के अनुसार उसने जैसे ही घर पर चढ़कर शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी मुख्य सड़क पर खड़ी इनोवा कार नंबर पीबी 06..0058 में सवार होकर सभी मौके से फरार हो गए।

पंचायत सदस्य ने कहा कि सरपंच रंजोध सिंह के खिलाफ गांव की ग्रांट और गांव की सरकारी जमीन से मिट्टी बेचने को लेकर अधिकारियों से शिकायत की गई है, जिसके चलते सरपंच उनके खिलाफ रंजिश रखता है। इसी वजह से यह हमला किया गया है। दूसरी ओर तिबड़ थाना के एसएचओ अमरीक सिंह ने बताया कि पंचायत सदस्य गुरविंदर सिंह की शिकायत पर सरपंच रंजोध सिंह व उनके दो भाइयों प्रभप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह के पुत्र तरसेम सिंह, जग्गा के पुत्र प्यारा सिंह व तरसेम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।