पंजाबः ट्रांसपोर्ट मंत्री ने MVI के 11 पदों पर की अधिकारियों की नियुक्ति, इस अफसर को दिया जालंधर का चार्ज

पहले केवल चार MVI देख रहे थे 23 जिलों का काम 

पंजाबः ट्रांसपोर्ट मंत्री ने MVI के 11 पदों पर की अधिकारियों की नियुक्ति, इस अफसर को दिया जालंधर का चार्ज
पंजाबः ट्रांसपोर्ट मंत्री ने MVI के 11 पदों पर की अधिकारियों की नियुक्ति

जालंधर/वरुणः परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने पंजाब में पुराने वाहनों को पास करने और फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने के बढ़ते बोझ को कम करने के लिए राज्य के सभी 11 पदों पर मोटर वाहन निरीक्षकों (एमवीआई) को तैनात किया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 23 जिलों में 11 आरटीए अधीन केवल 4 एमवीआई के तहत आरटीए पुराने वाहनों को पास कराने व फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने का काम कर रहे थे।

जिससे काम की धीमी गति के कारण कार्यालयों में फाइलों के ढेर होने की खबरें मिल रही थीं। इसलिए काम का बोझ कम करने और विभाग में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए एमवीआई ने पंजाब रोडवेज से स्टाफ लिया और सभी पदों पर अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अब 11 आरटीए हैं। कार्यालयों के तहत 11 एमवीआई इन पदों पर विभाग के समर्पित अधिकारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि अब लोगों को विभाग की सेवाओं की तत्काल डिलीवरी मिल सकेगी।

परिवहन मंत्री ने बताया कि पहले तैनात अधिकारियों के अलावा अब एमवीआई प्रीतइंदर अरोड़ा, जिलां फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, मोगा, बठिंडा और मानसा का काम देखेंगे, जबकि एमवीआई सुखविंदर सिंह जिलां फाजिल्का और फिरोजपुर, एमवीआई मैरिक गर्ग जिलां लुधियाना, एमवीआई गुरिंदर सिंह जिलां जालंधर और कपूरथला, एमवीआई लाल सिंह जिलां गुरदासपुर, एमवीआई मधु पुष्प जिलां पठानकोरट, एमवीआई नवदीप सिंह जिलां अमृतसर और तरनतारन, एमवीआई जसप्रीत सिंह जिलां संगरूर , मलेरकोटला और बरनाला का काम देखेंगे।

मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ भगवंत सिंह मान की जीरो टॉलरेंस पर जोर देते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने एक बार फिर विभाग के अधिकारियों को अपने कर्तव्य का ईमानदारी से अपना फर्ज निभाने की चेतावनी दी गई है।