पंजाबः रेलवे स्टेशनों पर भारी मात्रा में पहुंचे किसान, महापंचायत के लिए हुए रवाना, देखें वीडियो

पंजाबः रेलवे स्टेशनों पर भारी मात्रा में पहुंचे किसान, महापंचायत के लिए हुए रवाना, देखें वीडियो

अमृतसरः दिल्ली में संजुक्त किसान मोर्चे द्वारा वीरवार, 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में बुलाई गई किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए पंजाब भर में किसान रेलवे स्टेशनों पर पहुंच गए है। जहां वह दिल्ली कूच के लिए रवाना होना शुरू हो गए है। इस दौरान अमृतसर, पटियाला और मानसा रेलवे स्टेशन से विभिन्न संगठनों के किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए। किसानों कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, तब तक केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं अमृतसर रेलवे स्टेशन पर मौजूद किसानों ने कहा कि कल दिल्ली में होने वाली महा पंचायत रैली में भाग लेने के लिए वह आज रेलवे स्टेशन पहुंचे है। 

वहीं अमृतसर पहुंचे किसानों का कहना है कि वहां एक दिवसीय महापंचायत करने के बाद वे पंजाब लौटेंगे और चुनाव के दौरान उन पर फेंके गए आंसू गैस के गोलों के बारे में राजनीतिक नेताओं से भी पूछताछ की जाएगी। ऐसे में किसान अब दिल्ली में होने वाली महापंचायत की तैयारी में जुट गए हैं। हालांकि, उनका कहना है कि आज सैकड़ों किसान बसों, ट्रेनों और अपने वाहनों से दिल्ली पहुंचेंगे और ये महापंचायत रामलीला मैदान में होगी। वहीं किसान नेता का कहना है कि जब चुनाव होंगे और बीजेपी नेता हमसे वोट मांगने आएंगे तो उनसे ये सवाल जरूर पूछा जाएगा कि जिन लोगों पर आपने आंसू गैस के गोले फेंके वो कौन थे, वो कहते रहे कि किसान अनाज भी उगाता है और उनके आंसू गैस के गोले भी झेलता है। उन्होंने कहा कि वे चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश न करने देने पर जोर दिया है, लेकिन लाखों की संख्या में किसान दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर पहुंचे नेताओं ने कहा कि किसानों का हाल-चाल देखने के बाद केंद्र सरकार ने इस रैली को करने की इजाजत दी है। किसानों की ताकत के आगे सरकार झुक गई है। किसानों का कहना है कि अगर सरकार नहीं झुकती और उन्हें पता होता कि पूरे देश में बड़े मार्च हो सकते हैं। संयुक्त किसान मोर्चा यह बताना चाहता है कि अगर हम मिलकर यह आंदोलन लड़ेंगे तो कोई भी सरकार हमें झुका नहीं सकती। बता दें कि बुधवार की सुबह मानसा के रेलवे स्टेशन पर किसान नेता महेंद्र सिंह दर्शन सिंह और सुखजीत कौर ने कहा कि आज किसान संगठनों के किसानों ने एकत्रित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। दिल्ली में किसान महापंचायत में देशभर के किसान इकट्ठा होंगे। उन्होंने कहा कि खेती कानून को रद्द करवाने के लिए किसानों द्वारा प्रदर्शन किया गया था।