पंजाबः कुख्यात गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पंजाबः कुख्यात गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीते दिन अधिकारियों ने इंस्पेक्टरों पर की थी कार्रवाई

अमृतसरः कुख्यात गैंगस्टर कमल कुमार उर्फ बोरी को पुलिस ने उसके घर ग्वाल मंडी से गिरफ्तार कर लिया है। कमल बोरी पर कई सारे मामले दर्ज हैं। उसे एक पुराने केस के तहत गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस इस बारे में कुछ नहीं बता रही की बोरी को किस आरोप में काबू किया गया है। बता दें शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो द्वारा करवाई करते हुए 5 पुलिस इंस्पेक्टर का तबादला पटयाला व बठिंडा में कर दिया गया था, क्योंकि इन पुलिस इंस्पेक्टरों ने गैंगस्टर कमल बोरी की पार्टी में गाने गए व ठुमके लगाए थे। 

वहीं दूसरी ओर कुख्यात गैंगस्टर कमल बोरी की पार्टी में नाचने वाले दो डीएसपी का भी तबादला कर दिया गया है। डीएसपी प्रवेश चोपड़ा का तबादला बठिंडा और डीसीपी संजीव कुमार का तबादला मानसा में किया गया है। इससे पहले डीएसपी प्रवेश कुमार अटारी में बतौर डीएसपी तैनात थे और डीसीपी संजीव कुमार अजनाला सेक्टर में डीएसपी के पद पर काम कर रहे थे। भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ सेट अटारी और अजनाला में दोनों ही पद काफी संवेदनशील है। इससे पहले पुलिस विभाग गैंगस्टर की पार्टी में नाचने वाले पांच इंस्पेक्टर्स का तबादला जिले से बाहर कर चुके हैं।

गौर हो कि एक वायरल वीडियो के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान व डीजीपी गौरव यादव द्वारा गैंगस्टर और पुलिस अधिकारियों के गठजोड़ को लेकर मंथन चल रहा है। बोरी के खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, नशा तस्करी बुक लगवाने के आरोप में आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। यही नहीं बोर के खिलाफ अवैध असला रखने का मामला भी दर्ज हो चुका है यह सभी मामले कोर्ट में विचाराधीन है।