पंजाब: अमृतपाल सिंह के सरेंडर करने को लेकर पुलिस कमिश्नर का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

पंजाब: अमृतपाल सिंह के सरेंडर करने को लेकर पुलिस कमिश्नर का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

अमृतसरः अमृतपाल सिंह के श्री अकाल तख्त साहिब में सरेंडर का मामला काफी गरमा गया है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस कमिशनर नौनिहाल श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे। इस दौरान उन्होंन कहा कि अगर अमृतपाल सिंह सरेंडर करना चाहता है तो पंजाब पुलिस यकीन दिलवाती है कि कानून के अनुसार बनती कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिशनर ने कहा कि पुलिस अन्य राज्यों में अमृतपाल की तालाश में है। 


वहीं शहर में बढ़ाई गई सिक्योरिटी को लेकर पुलिस कमिशनर ने कहा कि ट्रैफिक का अभियान चल रहा है, जो कि पिछले सप्ताह से जारी है। इसलिए लोगोंं को सिक्योरिटी बढ़ाने का लग रहा है। अगर आप शहर में देखोंगे तो सभी जगह पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस कमिशनर ने कहा कि छुट्टियों का दौर चल रहा है और दरबार में संगत बढ़नी शुरू हो जाती है। जिसके तहत सिक्योरिटी बढाई गई है। वहीं दूसरी ओर अमृतपाल को लेकर शहर में पंजाब पुलिस ने वाटेंड के पोस्टर जारी कर दिए है।

जिसमें पुलिस के नंबर जारी किए गए है। जारी हुए नंबर के अनुसार कंट्रोल रूम, जिला अमृतसर ग्रामीण (97800-03387), सीनियर सुपरिटेंडेंट, अमृतसर ग्रामीण (0183-2584369), डीएसपी अजनाला (98153-42021), एसएचओ अजनाला (90564-43326, 01858-220049) पर सूचित कर सकते है। वहीं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।