पंजाबः अवैध माइनिंग के खिलाफ विभाग का एक्शन, 10 पर मामला दर्ज, देखें वीडियो

पंजाबः अवैध माइनिंग के खिलाफ विभाग का एक्शन, 10 पर मामला दर्ज, देखें वीडियो

2 टिप्पर किए काबू, 3 लोग फरार

पठानकोट/अनमोलः प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद खनन पर रोक लगा दी गई है, लेकिन फिर भी कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए अवैध खनन करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ बीती रात देखने को मिला, जहां कीड़ियां इलाके में क्रशर मालिक द्वारा अवैध खनन का काम जोरों से किया जा रहा था। इस मामले को लेकर पुलिस और खनन विभाग की छापेमारी के दौरान मौके से एक पोकलैंड मशीन और 2 टिप्पर बरामद किए गए। पुलिस और विभाग की टीम ने क्रशर मालिक सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी पठानकोट ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कीड़िया इलाके में क्रशर मालिक द्वारा अवैध खनन की जा रही है।

उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना पर देर रात हमारी टीम और खनन विभाग की टीम ने यहां संयुक्त छापेमारी की और मौके पर पोकलाइन मशीन से खनन करते हुए पाया गया। जिसके परिणामस्वरूप हमारी टीम ने पोकलैंड मशीन और 2 टिपर बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में क्रशर मालिक समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें से 3 लोग फरार हो गये हैं, सभी पर खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।