पंजाबः Garden Valley International School की वैन के नीचे आने से 8 वर्षीय बच्चे की मौ+त

पंजाबः Garden Valley International School की वैन के नीचे आने से 8 वर्षीय बच्चे की मौ+त

फेतहगढ़ साहिबः जिले में दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। दरअसल, स्कूल वैन की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना Garden Valley International School की है। मृतक की पहचान बलड़ी खुर्द निवासी जसकीरत सिंह के रूप में हुई है, जो गार्डन वैली इंटरनेशनल स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता था। वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करने की मांग को लेकर स्कूल के सामने नारेबाजी की।

वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर मृतक बच्चे के दादा नछत्तर सिंह और चाचा गुरविंदर सिंह ने कहा कि वैन के ड्राइवर और कंडक्टर ने जसकीरत सिंह को वैन से नीचे उतार दिया और वैन ले गए, जिसके कारण जसकीरत सिंह उक्त स्कूल वैन के टायर के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

जहां जसकीरत सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे के परिजनों और गांव वासियों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की जान चली गई। इस मौके पर थाना बडाली आला सिंह के सहायक थानेदार बलविंदर सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। गार्डन वैली स्कूल के प्रबंध निदेशक हरदेव सिंह नामधारी ने कहा कि उनकी सहानुभूति बच्चे के परिवार के साथ है और उनके वाहन के सभी दस्तावेज पूरे हैं।