पंजाबः धरने पर बैठे 1800 डीपो होल्डर, दी चेतावनी 

पंजाबः धरने पर बैठे 1800 डीपो होल्डर, दी चेतावनी 

अमृतसरः डीसी दफ्तर के आगे आज शहर और गांवों के 1800 डीपो होल्डर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार की घर-घर राशन स्कीम को फेल बताया और बायोमेंट्रिक मशीनों की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी। धरने को संबोधित करते हुए डीपो होल्डर यूनियन के प्रधान संजीव कुमार लाडी ने बताया की पंजाब सरकार की ओर से धोखे से उनसे जनवरी महीने में बायोमेट्रिक मशीनें ले ली गई हैं।

उसके बाद लगातार लारा लगाया जा रहा है कि उन्हें आज कल में मशीन दी जायेंगी लेकिन वही मशीन मार्कफेड की स्मार्ट दुकानों पर दी जा रही हैं। लाडी ने बताया कि आजकल लोग स्मार्ट हैं और ऑनलाइन चेक करके आते हैं कहते है कि डीपू के पास गेहूं का स्टॉक पड़ा है उसे दिया जाए जबकि वो बिना मशीन के दे नही पाते और लोग दुर्व्यवहार करते हैं। उन्होंने कहा की धरने के बाद डीसी को मांग पत्र दिया जाएगा जिसमें मांग की गई है कि एक हफ्ते के अंदर बायोमेट्रिक मशीनें उन्हें दी जाएं अन्यथा वो भूख हड़ताल करेंगे।

यूनियन के उप प्रधान ने कहा कि एक डीपो होल्डर तकरीबन 15दिन में सारी सुविधाएं होने के बावजूद गेहूं बांट पता है ऐसे में घर घर जाकर कैसे आपूर्ति हो पाएगी। मनीष कुमार ने बताया की घर घर राशन स्कीम में सिर्फ जो गावों में कुछ लोग हैं वही साथ हैं जबकि बाकी सभी को गेहूँ समय से मिल रही थी ऐसे में उनके लिए वही सिस्टम ठीक था। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले कुछ लोगों के राशन कार्ड भी कटे थे और फिर अब उन्हें फिर से शुरू कर दिया जो कि सिर्फ एक चुनावी स्टंट किया गया। उन्होंने कहा कि वो आगे जनता को साथ लेकर प्रदर्शन करेंगे और अपने हक के लिए लड़ेंगे।