पंजाबः विवादों में घिरा कॉलेज, महिला प्रोफेसर ने क्लर्क पर लगाए गंभीर आरोप, मामला दर्ज देखें वीडियो 

पंजाबः विवादों में घिरा कॉलेज, महिला प्रोफेसर ने क्लर्क पर लगाए गंभीर आरोप, मामला दर्ज देखें वीडियो 

लुधियानाः जिले के सरकारी कॉलेज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जहां महिला प्रोफेसर ने क्लर्क पर गंभीर आरोप लगाए है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला प्रोफेसर का कहना है कि क्लर्क द्वारा उसके साथ गलत शब्दावली और उसके शरीर पर टिप्पणी करने के आरोप लगा है। इस मामले को लेकर महिला प्रोफेसर ने प्रेस वार्ता की। महिला प्रोफेसर ने बताया कि वह पिछले 17 सालों से कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इस दौरान कॉलेज के क्लर्क ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में जब उन्होंने प्रिंसिपल से शिकायत की तो कॉलेज की प्रिंसिपल द्वारा उक्त क्लर्क के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद उन्होंने सचिव को इस संबंध में शिकायत भेजी गई। इस मामले में कॉलेज में 3 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया। आरोप है कि कमेटी में क्लर्क स्तर के कर्मचारी भी शामिल थे, जिन्होंने आज तक रिपोर्ट नहीं सौंपी है। इसलिए उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस मामले को लेकर पीड़िता ने लुधियाना के कमिश्नर से इसकी शिकायत की और अब उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रेस वार्ता के दौरान पीड़िता के साथ लुधियाना के वरिष्ठ वकील हरीश राय ढांडा भी मौजूद रहे। जिन्होंने कहा कि वह महिला के मामले को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में किसी महिला के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार किसी भी तरह से बख्शने लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि उस प्रोफेसर के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं और कॉलेज स्टाफ उनसे परेशान है। उन्होंने कहा कि आज जो हमारे साथ कॉलेज के अलावा सेवानिवृत्त हो चुके सुपरिटेंडेंट भी आये हैं।

जो खुद उस क्लर्क की हरकतों से परेशान है। आरोप है कि क्लर्क ने स्टाफ को परेशानी पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि हम आभारी हैं कि पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। इस बीच जब हमारी टीम सरकारी कॉलेज पहुंची तो उन्होंने प्रिंसिपल डॉ. तनवीर लिखारी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि यह मामला शिक्षा विभाग के निदेशक के अधीन है और वह खुद ही इस पर टिप्पणी कर सकते हैं।