पंजाबः सुक्खा काहलवां की हत्या में शामिल इस गैंगस्टर की हुई मौत

पंजाबः सुक्खा काहलवां की हत्या में शामिल इस गैंगस्टर की हुई मौत

लुधियानाः सीएमसी अस्पताल में इलाज दौरान तीरथ ढिलवां नाम के एक गैंगस्टर की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। हालांकि गैंगस्टर की मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया जा रहा है। डिस्कस थ्रो के खिलाड़ी से गैंगस्टर बने विक्की गौंडर के एनकाउंटर के बाद तीरथ ढिलवां ने सरेंडर किया था। मार्च 2018 में खन्ना पुलिस ने गैंगस्टर सुक्खा काहलवां की पुलिस कस्टडी में हत्या करने वाला कुख्यात गैंगस्टर विक्की गौंडर के साथी इश्तिहारी गैंगस्टर ढिलवां निवासी तीर्थ ढिलवां को गिरफ्तार किया था।

इश्तिहारी गैंगस्टर तीर्थ सिंह ने कई वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस के पास तस्वीरें नहीं होने से अब तक वह बचता रहा था। तीर्थ ढिलवां ‘ए’ कैटेगरी का गैंगस्टर था, लेकिन पिछले कुछ समय से वह सुधार की तरफ जा रहा था। तीर्थ ढिलवां कथित रूप से गैंगस्टर सुक्खा काहलवां और गैंगस्टर से राजनेता बने जसविंदर सिंह रॉकी की हत्याओं में शामिल था।

तीर्थ गैंगस्टर गौंडर तथा प्रेमा लाहौरिया का साथी है। गैंगस्टर सुक्खा काहलवां की हत्या करने में वह गैंगस्टर गौंडर, रम्मी मसाणा, प्रेमा लाहौरिया, नीटा दयोल और गुरप्रीत सेखों के साथ था। गैंगस्टर से नेता बनने जा रहे रॉकी फाजिल्का की हत्या तीर्थ ने गैंगस्टर जैपाल के साथ मिलकर की थी। तीर्थ गैंगस्टर गौंडर और जैपाल के बाद तीसरा सबसे नामी गैंगस्टर है।