पंजाब : ठंड के कारण बच्चे की मौ'त, जाने मामला

पंजाब :  ठंड के कारण बच्चे की मौ'त, जाने मामला

 अमृतसर : सरकारी स्कूल के छात्र की ठंड से मौत हो गई। छात्र को ठंड के कारण बुखार हो गया था। मृतक छात्र प्रदीप सिंह अजनाला के गांव वरीआह गांव के सरकारी एलिमेंट्री स्कूल में चौथी में पढ़ता था। पंजाब में ठंड से बच्चे की मौत का ये पहला मामला है। वहीं दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सर्दी के चलते छुटि्टयां बढ़ाने में असमर्थता जाहिर कर चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार अजनाला के तकरीबन 7 साल के प्रदीप कुमार को 31 दिसंबर को बुखार चढ़ गया था।

जिसके बाद उसे अजनाला अस्पताल से अमृतसर रैफर किया गया। अमृतसर में डॉक्टर ने बुखार के चलते बच्चे के दिमाग में स्वेलिंग की बात कही। तीन दिन तक अलग अलग अस्पतालों में भटकने के बाद परिवार बच्चे को घर वापिस ले आया। इसी दौरान बच्चे की मौत हो गई। मरने वाला प्रदीप 2 बहनों को अकेला भाई था।