नंदपुर, पंजोआ में गेहूं की फसल जलकर राख

नंदपुर, पंजोआ में गेहूं की फसल जलकर राख
ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना के उपमंडल अम्ब के अंतर्गत आते गांव नंदपुर और पंजोआ के थड़ा में भीषण अग्निकांड में 18 कनाल भूमि में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव नंदपुर में गेहूं की फसल में अचानक ही लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और सारी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में नंदपुर के करीब 20 किसानों की फसल जलकर राख हुई है। इतना ही नहीं, नंदपुर निवासी हरभजन पुत्र प्रकाश चंद की पशुशाला और उसमें रखा हजारों रुपए का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। वहीं पंजोआ के थड़ा निवासी महिंद्र सिंह के खेतों में गेहूं जलकर राख हो गई। फसल जलने से करीब 2 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। तहसीलदार अम्व प्रेम धीमान ने बताया कि आग की घटना की सूचना मिलने पर उनकी ओर से संबंधित हलका पटवारी को मौके पर भेजकर रिपोर्ट तैयार करवाई जा रही है।