पंजाबः ताले की चाबी लगवाना पड़ा महंगा, नगदी और गहने लेकर हुआ फरार, देखें CCTV 

पंजाबः ताले की चाबी लगवाना पड़ा महंगा, नगदी और गहने लेकर हुआ फरार, देखें CCTV 

लुधियानाः जिले के काकोवाल रोड पर एक अजीब चोरी की घटना सामने आई है। जहां घर की अलमारी न खुलने पर परिवार के सदस्यों ने बाहर जा रहे ताला बनाने वाले से चाबी लगवाना महंगा पड़ गया। दरअसल, परिवार के सदस्यों ने साईकिल पर जा रहे व्यक्ति को बुलाया तो चाबी लगाने के लिए कहा। इस दौरान उक्त शातिर ने परिवार के सदस्यों को गुमराह कर घर की अलमारी में रखी नकदी और गहने लेकर फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसे लेकर परिजनों ने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई है और इस घटना की सीसीटीवी तस्वीरें भी सामने आई हैं। मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि जब अलमारी का ताला नहीं खुला तो उन्होंने बाहर सड़क पर जा रहे चाबी बनाने वाले व्यक्ति को घर बुला लिया।

इस दौरान शातिर ने उनसे अलमारी की चाबियां मांगी। उसके बाद शातिर ने अलमारी ना खुलने के कारण बाहर साईकिल से चाबियां लेकर आने की उन्हें बात कही। जिसके बाद वह वापस नहीं आया। शातिर के वापिस ना आने के बाद जब पीड़ित परिवार ने अलमारी चेक की तो अलमारी से ढाई लाख रुपये की नगदी और सोने की अंगूठी आदि गायब थे। जिसे लेकर उन्होंने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। वहीं, चाबी बनाने वाले की सीसीटीवी तस्वीरें भी पुलिस को दी गई हैं। दूसरी ओर शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।