पंजाबः सीएम मान ने अंसारी को लेकर किया एक और नया खुलासा, कैप्टन अमरिंदर पर साधा निशाना, देखें वीडियो

पंजाबः सीएम मान ने अंसारी को लेकर किया एक और नया खुलासा, कैप्टन अमरिंदर पर साधा निशाना, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः पंजाब में मुख्तार अंसारी के मुद्दे को लेकर राजनीति गर्माई हुई है। दरअसल, सीएम भगवंत मान ने रविवार को कहा था कि उनकी सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान रूपनगर की जेल में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के प्रवास पर खर्च हुए 55 लाख रुपये की वसूली पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और तत्कालीन जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा से वसूलेगी। जिसके बाद कैप्टन अमरिदंर सिंह और सुखजिंदर रंधावा ने भी सीएम मान पर पलटवार किया था। लेकिन आज सीएम मान ने अंसारी को लेकर एक और नया खुलासा किया है।

मीडिया के समक्ष सीएम मान ने कहा कि आबास अंसारी और उमर अंसारी के नाम पर रोपड़ जेल में वक्फ बोर्ड की जमीन है। इसका उनके पास रिकार्ड भी मौजूद है। सीएम ने कहा कि अब सवाल यह उठता है कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम पर रोपड़ जेल में जमीन कैसे प्राप्त हुई और उनके नाम पर जमीन किसने प्राप्त की. इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।' हालांकि, मुख्यमंत्री ने यह खुलासा नहीं किया कि यह कितनी एकड़ जमीन है। उन्होंने कहा अंसारी के बेटे आबास और उनके भतीजे उमर के नाम पर यह जमीन है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें लगता है कि हम ऐसे ही बाते करते है। सीएम मान ने कहा कि हम पंजाब से दिल से जुड़े हुए है। इसके बाद सीएम मान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह ऐसे ही पंजाब को लूटते रहे है। साढ़े 9 साल तक वह रहे है और मैं पिछले डेढ़ साल से हूं। उन्होंने कहा कैप्टन साहिब के ऐसे तजुर्बे क्या करें। जो कहते है कि हम तजुर्बेकार होते है। सीएम मान ने कहा कि जब वह एमपी चुने गए तो उनका हाजिरी रिकार्ड देख लो 6 प्रतिशत है और मेरी हाजिरी 90 प्रतिशत थी।

उन्होने कहा जहां चुने जाते है वह वहां जाते ही नहीं है। जब एमपी चुने गए तो लोकसभा में नहीं गए, जब एमएलए चुने गए तो विधानसभा में नहीं गए। इस दौरान जब मुख्यमंत्री चुने गए तो वह सैकट्रीरेट में नहीं गए। ऐसे तजुर्बे क्या करना। सीएम मान ने कहा कि ऐसे तजुर्बे से भगवान ही बचाए। बता दें कि मुख्तार अंसारी के प्रवास पर खर्च हुए 55 लाख रुपये की वसूली के मुद्दे पर सीएम मान ने कहा कि अगर सिंह अब भाजपा नेता और रंधावा कांग्रेस विधायक पैसे का भुगतान नहीं करते हैं तो उनकी पेंशन और अन्य सुविधाएं रोक दी जाएंगी। इस मामले को लेकर आज मान सरकार ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम को नोटिस भेज दिया है।